Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2021 में इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे मोहम्मद शमी, चोट को दे दी है मात

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 28 Mar 2021 11:44 AM (IST)

    IPL 2021 के सीजन से पहले पंजाब किंग्स के लिए खुशखबरी ये है कि उनकी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उबर चुके हैं और वे इस तरह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए बेताब हैं।

    Hero Image
    मोहम्मद शमी ने चोट को मात दे दी है

    नई दिल्ली, आइएएनएस। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। हाथ में हुए फ्रैक्चर से उबरने के बाद वे एक्शन में लौटने और अगले महीने से शुरू होने वाले आइपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है। पिछले काफी समय से वे अभ्यास कर रहे थे और अब टीम के साथ जुड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मोहम्मद शमी पिछले कुछ सप्ताह से गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं और उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी मैच फिटनेस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, "उन्हें एक्शन में लौटना चाहिए। वह एक दो सप्ताह से गेंदबाजी कर रहे हैं।" वहीं, मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ट्रेनिंग कर रहे हैं और लिखा है कि वे आइपीएल में खेलने के लिए पंजाब किंग्स के लिए क्वारंटाइन पूरा कर रहे हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Mohammad Shami , محمد الشامي (@mdshami.11)

    दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 19 दिसंबर से ही क्रिकेट से दूर हैं, जब उन्हें एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन हाथ में चोट लग गई थी। शमी को पैट कमिंस की गेंद लग गई थी, जिसके कारण उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। इसी वजह से उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। बताया गया था कि शमी चार से छह सप्ताह में चोट से उबर जाएंगे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला।

    उधर, पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले ने शनिवार को स्पोर्टस्टार से कि वह शमी की वापसी को लेकर उत्साहित हैं। कुंबले ने कहा, "जहां तक मैं जानता हूं, वह ठीक हैं। वह क्वारंटाइन के लिए बायो बबल में आ रहे हैं और कुछ दिनों में बाहर हो जाएंगे। मुझे पता है कि चोट के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन वह फिट हैं। हमें वास्तव में कुछ अभ्यास मैच में उनके खेलने की उम्मीद है।" शमी ने आइपीएल 2020 में 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे।