Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs PBKS: मिचेल स्टार्क प्लेइंग इलेवन से बाहर, 50 लाख के गेंदबाज ने किया डेब्यू; श्रेयस ने बताई पूरी सच्चाई

    टॉस के समय केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा इस बात की खुशी है कि टीम का हर सदस्य अपनी भूमिका निभा रहा है। कोलकाता की टीम में स्टार्क की जगह चमीरा को शामिल किया गया है। स्टार्क को पिछले मैच में उंगली में चोट लग गई थी। टीम की कोशिश यही होगी कि जीत का यह मोमेंटम जारी रहे।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 26 Apr 2024 09:13 PM (IST)
    Hero Image
    Mitchell Starc कोलकाता की प्लेइंग इलेवन से हुए बाहर। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से है। सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव करते हुए 24.75 करोड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को बाहर कर दिया। उनकी जगह 50 लाख के गेंदबाज को टीम में जगह दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्मंथा चमीरा का यह केकेआर के लिए पहला मैच है। स्टार्क ने ही उन्हें डेब्यू कैप थमाई। चमीरा को टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। वह पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। तब गौतम गंभीर उस टीम के मेंटर थे। वही दुष्मंथा चमीरा को केकेआर में लेकर आए हैं।

    श्रेयस अय्यर ने बताया कारण

    टॉस के समय केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, इस बात की खुशी है कि टीम का हर सदस्य अपनी भूमिका निभा रहा है। कोलकाता की टीम में स्टार्क की जगह चमीरा को शामिल किया गया है। स्टार्क को पिछले मैच में उंगली में चोट लग गई थी। टीम की कोशिश यही होगी कि जीत का यह मोमेंटम जारी रहे।

    यह भी पढे़ं- LSG vs RR Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज करेंगे राज, जानें क्या कहती है इकाना की पिच रिपोर्ट

    सबसे मंहगे खिलाड़ी है अय्यर

    बता दें कि मिचेल स्टार्क ने कोलकाता के लिए 7 मैच में 6 विकेट लिए हैं। उनका औसत 47.83 है और इकॉनमी 11.48 की है। उन्हें आईपीएल 2024 से दिसंबर में ऑक्शन के दौरान कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। दुष्मंथा चमीरा को कोलकाता ने 50 लाख में साइन किया है।

    यह भी पढ़ें- क्रुणाल पांड्या दूसरी बार बने पिता, पत्नी पंखुरी ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म; सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर