Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024: भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्‍तान से हो जाती है ये बड़ी चूक, Misbah Ul Haq ने किया बड़ा खुलासा

    पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक ने 9 जून को भारत-पाक मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मिस्‍बाह ने स्‍वीकार किया कि आईसीसी स्‍पर्धाओं में पाकिस्‍तान की टीम भारत के सामने मानसिक रूप से पिछड़ जाती है। भारत सात टी20 विश्व कप मुकाबलों में केवल एक बार (2021 में) पाकिस्तान से हारा है। मिस्‍बाह ने विराट को सबसे बड़ा खतरा बताया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 16 May 2024 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    मिस्‍बाह उल हक ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की

    प्रेट्र, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्‍बाह उल हक का मानना है कि अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में जब उनकी टीम का सामना भारत से होगा तो उसके लिए आगे निकलना मुश्किल होगा क्योंकि ऐसा लगता है कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के विरुद्ध खेलने को लेकर उनकी टीम मानसिक रूप से पिछड़ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के संभवत: सबसे बहुप्रतीक्षित लीग चरण के मैच में भारत और पाकिस्तान नौ जून को न्यूयॉर्क में भिड़ेंगे। भारत सात टी20 विश्व कप मुकाबलों में केवल एक बार (2021 में) पाकिस्तान से हारा है।

    यह भी पढ़ें: Rahul Dravid के बाद कौन? भारतीय कोच बनने की रेस में ये नाम सबसे आगे, BCCI की नजरों में चढ़ा हुआ है IPL का सफल कप्‍तान

    मिस्‍बाह ने क्‍या कहा

    जब विश्व कप में भारत से खेलने की बात आती है तो आप इसे पाकिस्तान का दुर्भाग्य या मानसिक अवरोध कहते हैं। पाकिस्तान को बहुत कुछ करने की आवश्यकता होगी क्योंकि यह एक मजबूत गेंदबाजी क्रम और दो अच्छे स्पिनरों के साथ एक बहुत ही कुशल भारतीय टीम है। भारत के पास (जसप्रीत) बुमराह, (मोहम्मद) सिराज और हार्दिक (पांड्या) जैसे स्तरीय तेज गेंदबाज हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का स्तर कई गुना बढ़ गई है। मानसिक रवैया बहुत मायने रखता है और ऑस्ट्रेलिया मानसिक पक्ष को सबसे अच्छी तरह संभालता है।

    विराट होंगे बड़ा खतरा

    मिस्‍बाह ने कहा कि उनके देश के विरुद्ध कुछ यादगार पारियां खेलने वाले विराट कोहली एक बार फिर बड़ा खतरा होंगे, हालांकि वर्तमान आईपीएल में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा, ''कोहली एक बड़ा कारक बनने जा रहे हैं। उन्होंने कई बार पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है। उनका मानसिक रूप से पाकिस्तान पर दबदबा है। वह बड़े मौकों से प्रेरणा लेते हैं, दबाव नहीं।''

    मिस्‍बाह ने कहा, ''विराट कोहली का प्रभाव निश्चित रूप से होगा। वह एक शीर्ष स्तरीय क्रिकेटर हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको मैच जिता सकते हैं, स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता। अच्छे खिलाड़ी इन आलोचनाओं से प्रेरणा लेते हैं।''

    यह भी पढ़ें: Babar Azam ने आयरिश गेंदबाजों का तमाशा बनाते हुए खेली उम्‍दा पारी, तोड़ डाला Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड