Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें, इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने की बड़ी भविष्‍यवाणी; भारत को दिया झटका

    Updated: Wed, 01 May 2024 04:55 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने बुधवार को आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए चार सेमीफाइनलिस्‍ट का चयन किया है। वॉन ने भारतीय टीम को इसमें शामिल नही ...और पढ़ें

    Hero Image
    माइकल वॉन ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल के लिए नहीं चुना

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए चार सेमीफाइनलिस्‍ट का चयन किया है। वॉन ने भारतीय टीम को टॉप-4 टीमों से बाहर करके फैंस को करारा झटका दिया है। पता हो कि 1 जून से वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टी20 वर्ल्‍ड कप की चार सेमीफाइनलिस्‍ट का अनुमान लगाया है। वॉन ने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर ट्वीट किया, ''टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए मेरी चार सेमीफाइनलिस्‍ट हैं- इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज।'' वॉन की भविष्‍यवाणी ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पूर्व इंग्लिश कप्‍तान की जमकर क्‍लास लगाई है।

    भारतीय टीम की घोषणा

    बता दें कि आईसीसी ने 1 मई की समयसीमा तय कर रखी है कि सभी टीमें अपने स्‍क्‍वाड जमा कर दें। टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए कई देश अपने स्‍क्‍वाड की घोषणा कर चुके हैं। भारतीय टीम ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिये टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए अपने स्‍क्‍वाड की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें: बतौर विकेटकीपर पंत-सैमसन पर सेलेक्टर्स ने खेला दांव, पिछले टी20 विश्व कप के डिप्टी का कटा पत्ता

    भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्‍तान की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद भारतीय टीम की भिड़ंत 9 जून को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से होगी।

    चयन पर सवाल

    भारतीय टीम में रिंकू सिंह और केएल राहुल को बाहर करने से फैंस के बीच खासी नाराजगी है। शिवम दुबे को रिंकू सिंह पर तरजीह दी गई है। वहीं केएल राहुल को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।

    भारतीय टीम का पेस अटैक भी अपेक्षाकृत कमजोर नजर आ रहा है और इसलिए टीम चयन पर काफी सवाल खड़े हुए हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम किस तरह का प्रदर्शन करेगी।

    यह भी पढ़ें: भारतीय टीम का पैस अटैक होता मजबूत, अगर इस खिलाड़ी को दिया जाता मौका, Sunil Gavaskar ने बड़ी कमी का किया खुलासा