Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs LSG Live Streaming: ऐसे फ्री में उठा सकते हैं मुंबई और लखनऊ के मैच का लुत्फ, करना होगा यह आसान काम

    Updated: Thu, 16 May 2024 11:54 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से मिली हार के बाद केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के बीच विवाद हुआ था। टीम के मनोबल में गिरावट के साथ एलएसजी ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वापसी की थी। हैदराबाद और गुजरात का मैच बारिश के चलते रद्द होने से लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

    Hero Image
    मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा मुकाबला। फोटो- BCCI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना होगा। एमआई टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम थी, जबकि केकेआर और एसआरएच और फिर डीसी से भारी अंतर से हारने के बाद एलएसजी भी क्वालीफाइंग की रेस बाहर हो गई है। दोनों ही टीमों के बीच सम्मान की लड़ाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या का फॉर्म चिंता का विषय रहा है। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन पिछले कुछ मैच में शानदार रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के समूह में एकमात्र लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह रहे हैं, जिन्होंने 13 मैच में 20 विकेट लिए हैं।

    दबाव में है लखनऊ सुपर जायंट्स

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से मिली हार के बाद केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के बीच विवाद हुआ था। टीम के मनोबल में गिरावट के साथ, एलएसजी ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वापसी की थी। हैदराबाद और गुजरात का मैच बारिश के चलते रद्द होने से लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

    MI बनाम LSG के बीच आईपीएल 2024 का 67वां मैच कब खेला जाएगा?

    आईपीएल का मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच शुक्रवार, 17 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

    MI बनाम LSG के बीच आईपीएल 2024 का 67वां मैच टीवी पर कहां देख सकते हैं?

    भारत में एमआई बनाम एलएसजी आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर होगा।

    भारत में एमआई बनाम एलएसजी आईपीएल 2024 मैच ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

    मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioCinema ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जागरण भी मैच से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढे़ं- IPL 2024 Playoffs scenario: बारिश ने बिगाड़ा दिल्ली-लखनऊ का खेल, CSK या RCB कौन करेगा क्वालीफाई; यहां जानें पूरा समीकरण

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: विराट कोहली को रोकने के लिए एमएस धोनी ने बदला रोल, 18 मई को संभालेंगे नई जिम्मेदारी, RCB की हार तय!