Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बस कर यार...Tilak Varma के बचपन के सपने पर Rohit Sharma ने दिया रिएक्शन, वायरल हो गया वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 05:22 PM (IST)

    Rohit Sharma Interview Tilak Varma आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। वीडियो में रोहित शर्मा ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का अनुभव पूछा। साथ ही एक ही ओवर में 16 रन बनाने पर रोहित ने तिलक की सोच के बारे में पूछा।

    Hero Image
    मुंबई ने आईपीएल 2023 में हासिल की अपनी पहली जीत। रोहित और तिलक वर्मा। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में मंगलवार को खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की। इस जीत से खुश मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 41 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा से खास बातचीत की। इस दौरान तिलक वर्मा ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी और रोहित शर्मा के साथ बैटिंग करने के अनुभव को साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। वीडियो में रोहित शर्मा ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का अनुभव पूछा। इस तिलक वर्मा ने कहा, "मेरा बचपन से ही सपना था आपके (रोहित शर्मा) साथ बल्लेबाजी करें। उसका मौका मिला थो मैंने उसका फायदा उठाया। मैच जीतने की फिलिंग शानदार होती है।" इस पर रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा, "बस कर यार।"

    तिलक ने बैटिंग अनुभव को किया साझा

    रोहित ने तिलक द्वारा एक ही ओवर में 16 रन बनाने के लिए गेंदबाज को टारगेट पर सवाल किया। तिलक वर्मा ने जवाब देते हुए कहा, "मैं उस वक्त सोच रहा था कि हेड पोजिशन सही रखना है, कुछ नया करने की नहीं सोची। जो मैं बेहतर शॉट खेल सकता था, बस वही खेलने की कोशिश की।"

    रोहित ने दो साल बाद जड़ा अर्धशतक

    बता दें कि 11 अप्रैल को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए मैच मुंबई ने 173 रन के स्कोर को आखिरी गेंद पर हासिल किया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट लिए 68 रन की साझेदारी की थी। वहीं, दो साल बाद कप्तान रोहित शर्मा ने चेज करते हुए अर्धशतक लगाया। रोहित शर्मा ने 45 गेंद पर 65 रन बनाए।