Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mayank Yadav की आईपीएल में सैलरी उड़ा देगी आपके होश! डेब्‍यू में फेंकी 156 किमी प्रति घंटे की गेंद और चटकाए तीन विकेट

    लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपने आईपीएल डेब्‍यू मैच में बहुत प्रभावित किया। 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव ने पंजाब के तीन बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मयंक यादव ने 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल में आते ही कहर बरपाया लेकिन उनकी सैलरी आपके होश उड़ा सकती है।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 31 Mar 2024 01:22 PM (IST)
    Hero Image
    मयंक यादव ने डेब्‍यू मैच में तीन विकेट झटके (Pic Credit - IPL X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट को जिस तरह के तेज गेंदबाज की जरुरत है, उसकी खोज मयंक यादव के रूप में पूरी होती नजर आ रही है। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए शनिवार को आईपीएल डेब्‍यू करने वाले मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से पंजाब किंग्‍स के बल्‍लेबाजों के मन में खौफ भर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मयंक यादव ने इकाना स्‍टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंजाब किंग्‍स को 21 रन से मात दी और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

    मयंक यादव ने खींचा ध्‍यान

    मयंक यादव ने शिखर धवन के खिलाफ 12वें ओवर की पहली गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली, जिसके बाद उन्‍होंने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। 21 साल के पेसर ने अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभाव‍ित किया और प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Mayank Yadav? लखनऊ सुपरजायंट्स के पेसर ने डेब्यू मैच में डाली IPL 2024 की सबसे तेज गेंद

    मयंक यादव ने क्‍या कहा

    मैंने नहीं सोचा था कि मेरा डेब्‍यू इतना शानदार होगा। मैंने अन्‍य लोगों से सुना था कि डेब्‍यू पर काफी बैचेनी होती है, लेकिन पहली गेंद के बाद मेरी तो दूर हो गई थी। सभी ने कहा था कि दबाव मत लेना, सिर्फ गेंदबाजी करना और पूरी गति का उपयोग करना। मैंने यही किया और इसका जबरदस्‍त फायदा मिला।

    मयंक यादव की आईपीएल सैलरी

    बता दें कि मयंक यादव ने अपने डेब्‍यू मैच में शानदार गेंदबाजी करके सभी का मन मोह लिया। ऐसे में फैंस के बीच एक सवाल उठ रहा है कि मयंक यादव की आईपीएल सैलरी कितनी है। चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं। मयंक यादव को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 2022 मेगा ऑक्‍शन में उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था।

    हालांकि, टीम संयोजन और चोटों के कारण मयंक यादव का डेब्‍यू टलता रहा। आखिरकार, शनिवार को युवा तेज गेंदबाज को अपना जलवा दिखाने का मौका मिला और उन्‍होंने इसे दोनों हाथों से लपकते हुए यादगार प्रदर्शन किया। मयंक यादव को पहले मैच के बाद ही भारत के भविष्‍य के रूप में देखा जाने लगा है।

    यह भी पढ़ें: 'Mayank को छोड़ किसी और...' डेब्यूटेंट से खौफ खा गए थे Shikhar Dhawan, साथी खिलाड़ियों को दी थी सलाह