IPL 2025 पर मैच फिक्सिंग का खतरा? BCCI ने खिलाड़ियों और टीमों को दी बड़ी चेतावनी
आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग का खतरा मंडराने लगा है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने चेतावनी जारी की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के सभी टीमों खिलाड़ियों अंपायर्स और कमेंटेर्स को फिक्सिंग को लेकर चेतावनी दी है। बीसीसीआई ने कहा कि हैदराबाद का एक व्यवसायी लोगों को संभावित अवैध कार्य करने के लिए मजबूर करने का प्रयास कर रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग के खतरे की बू आने लगी है। ऐसे में बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों, खिलाड़ियों और स्टाफ को चेतावनी दी है। बीसीसीआई ने सचेत करते हुए कहा कि हैदराबाद का एक व्यवसायी लोगों को संभावित रूप से अवैध कार्य करने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा है।
बीसीसीआई ने क्रिकेटरों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों को व्यवसायी के संभावित संपर्कों के बारे में आगाह किया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) का मानना है कि व्यवसायी के सट्टेबाजों से संबंध हैं। कथित तौर पर यह व्यक्ति हाल के दिनों में लोगों से दोस्ती करने और टूर्नामेंट में शामिल लोगों के साथ संबंध बनाने की कोशिश कर रहा है।
दिए जा रहे महंगे उपहार
कथित तौर पर यह व्यक्ति महंगे उपहार देकर लोगों से दोस्ती करता है। रिपोर्ट में कहा गया है, कथित तौर पर उनके द्वारा अपनाए गए तरीकों में से एक फ्रेंचाइजी मालिकों, खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और यहां तक कि कमेंटेटरों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया जा रहा है।
मयंक की हुई वापसी
इस बीच, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में शामिल हो गए हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, मयंक के शनिवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलएसजी का अगला मैच खेलने की संभावना है। उनके उपलब्ध होने से लखनऊ की गेंदबाजी को धार मिलेगी।
लखनऊ ने किया स्वागत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मयंक यादव का होटल स्टाफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने होटल के पूरे स्टाफ को ऑटोग्राफ भी दिए। बता दें कि मयंक पीठ की चोट से उबर रहे थे और एनसीए में रिहैब पर थे। अब वह आईपीएल के बचे हुए मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।