IPL 2025 में अब होगी चेन्नई की वापसी, धोनी ने कप्तानी संभालते ही साफ कर दिए इरादे; बताया पूरा प्लान
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आज इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मैच में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चोट के कारण चेन्नई के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की बतौर कप्तान वापसी हुई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 25वें मैच में एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चोट के कारण चेन्नई के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं।
ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की बतौर कप्तान वापसी हुई है। धोनी ने कार्यभार संभालते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। 18वें सीजन में सीएसके ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की है। टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी 9वें पायदान पर है। अब धोनी ने बताया कि वह किन क्षेत्रों में सुधार करने जा रहे हैं।
🚨 Toss 🚨@KKRiders won the toss and elected to bowl against @ChennaiIPL in Chennai.
Updates ▶ https://t.co/gPLIYGimQn#TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/r2GTOQ6cvc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
हम पहले बल्लेबाजी चहते थे
टॉस के दौरान एमएस धोनी ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। कई मौकों पर हमने टारगेट चेज करने की कोशिश की और हमने पाया कि विकेट थोड़ा धीमा हो गया है, इसलिए अगर आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो मिडिल ऑर्डर दबाव में आ जाता है।" रुतुराज की चोट पर धोनी ने कहा, "उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है, इसलिए वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह एक परिपक्व बल्लेबाज हैं और गेंद को अच्छी तरह से टाइम करते हैं। टीम को उनकी कमी खलेगी। हमारे लिए हर खेल महत्वपूर्ण है।"
अब बुनियादी बातों को सही करना है
धोनी ने कहा, "हमने बहुत सारे मैच गंवाए हैं और अब बुनियादी बातों को सही करना महत्वपूर्ण है। डॉट बॉल करना है कैच लेना है। कुछ गेम हम बड़े अंतर से हार गए, लेकिन कुछ मैच ऐसे भी थे जब उनकी टीम कुछ हिट्स से ही पीछे थी। धोनी ने कहा कि उनकी टीम अपने मज़बूत पक्ष पर ध्यान देना चाहेगी। CSK में दो बदलाव किए गए हैं। रुतुराज गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है।"
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), डेवन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन,नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।
- कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: धोनी ने आते ही बदल डाली टीम, रोहित शर्मा के खास को दिया डेब्यू का मौका, देखें प्लेइंग-11
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।