Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni The Untold Story: 'माही फिर आ रहा है', बड़े पर्दे पर इस दिन फिर रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की मूवी

    MS Dhoni The Untold Story Re- Releasing Movie भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। फैंस उनकी निजी जिंदगी को करीबी से जानने की काफी ज्यादा बेताब रहते है।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 04 May 2023 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी MS Dhoni: The Untold Story

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। MS Dhoni: The Untold Story Re- Releasing Movie भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। फैंस उनकी निजी जिंदगी को करीबी से जानने की काफी ज्यादा बेताब रहते है। इस बीच माही के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि धोनी के उनके जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी MS Dhoni: The Untold Story

    दरअसल, हला ही में स्टार स्टूडियो में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस ट्वीट में स्टार स्टूडियो इस बात की जानकारी दी है कि सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। ट्वीट में लिखा है, 'जब माही फिर पिच पर आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ धोनी धोनी धोनी चिल्लाएगा।' बता दें कि 12 मई को 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म सिनेमाघरों में री रिलीज होने जा रही है।

    बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की जीवन की कहानी को एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में दर्शाया गया था। इस फिल्म में धोनी के बचपन से लेकर 2011 विश्व कप फाइनल तक की बात को दिखाया गया। ये फिल्म सिनेमाघरों पर साल 2016 में रिलीज हुई थी और मूवी का कुल कलेक्शन 133 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में एक बार फिर से इस फिल्म को इसलिए रि रिलीज किया जा रहा है, क्योंकि धोनी अपने करियर के आखिरी फेज़ में चल रहे हैं। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि धोनी के आईपीएल करियर का ये आखिरी सीजन हो सकता है, ऐसे में डिज्नी स्टार ने धोनी की बायोपिक फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है।

    IPL 2023: MS Dhoni के संन्‍यास के सवाल पर चिढ़ गए Virender Sehwag, बोले- 'मुझे समझ नहीं आ रहा...'

    इसको लेकर स्टूडियो के हेड बिक्रम दुग्गल ने कहा

    ''MS Dhoni: The Untold Story न सिर्फ स्टार स्टूडियोज़ के लिए बल्कि सभी माही के फैंस के लिए बेहद खास फिल्म है, क्योंकि इसमें सबसे सफल क्रिकेट कैप्टन की स्ट्रागल जर्नी को दिखाया गया है। फिल्म को दोबारा रिलीज़ करने का मोटिव ये है कि देशभर में फैले लोगों को क्रिकेट के सबसे जादुई लम्हों को बड़े पर्दे पर देखना का एक और मौका मिले।''

    गौरतलब हो कि इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र धोनी का किरदार निभाया था। ये उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। सुशांत के अलावा कियारा, आडवाणी, दिशा पाटनी, भूमिका चावला और अनुपम खेर जैसे स्टार्स ने मूवी में काम किया। ऐसे में इस ट्वीट में फिल्म का पोस्टर भी शामिल है, जिस पर लिखा है- 'माही फिर आ रहा है।'