Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs RR: ‘एक पल को हमें लगा वो जीत…’, Sanju Samson ने राजस्थान की ‘रॉयल जीत’ के बाद अपनी प्लानिंग का किया खुलासा

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:30 AM (IST)

    संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। लखनऊ सुपर जायंट्स को राजस्थान ने उनके घर में ही 7 विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान की मौजूदा सीजन में आठवीं जीत रही और इस जीत के साथ ही संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ की टिकट भी पक्की कर ली।

    Hero Image
    LSG vs RR: Sanju Samson ने राजस्थान की 'रॉयल' जीत के बाद क्या कहा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को उसके घर में ही 7 विकेट से हराया। राजस्थान के खिलाफ लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। लखनऊ की तरफ से केएल राहुल ने 76 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में राजस्थान की टीम की तरफ से संजू सैमसन (Sanju Samson) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को ये जीत दिलाई। संजू सैमसन ने विजयी सिक्स लगाकर टीम को 6 गेंद शेष रहते हुए जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया।

    LSG vs RR: Sanju Samson ने राजस्थान की 'रॉयल' जीत के बाद क्या कहा?

    दरअसल, विनिंग कप्तान संजू सैमसन को मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया। संजू सैमसन इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद बेहद खुश दिखे। संजू ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद कहा,

    ''मुझे विकेट के पीछे से अपनी फील्डिंग के दौरान पिच का अंदाजा हो गया था। रन चेज के दौरान हम काफी आक्रामक थे और हम उसमें सफल हए।सच बोलूं तो सामने वाली टीम इस मुकाबले में नजर आ रही थी, लेकिन टाइ आउट में हमने प्लान किया और फिर शानदार वापसी की। पराग एक अच्छे बैटर है और हमें उनपर काफी भरोसा है। वो नेट्स में एक घंटे से ज्यादा बैटिंग करते है जिसका फायदा उनको मिल रहा है। मैं भी बल्लेबाजी में अच्छा काम कर रहा हूं। हम तोड़े लकी भी है। हमें यहां से ऐसे ही आगे बढ़ना है।''

    राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 7 विकेट से रौंदा

    पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम की तरफ से केएल राहुल (76) और दीपक (50) की बदौलत टीम ने 196 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी और जोस ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बैटर्स के बीच 60 रन की साझेदारी रही।

    हालांकि, बटलर 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बागद यशस्वी भी ज्यादा देर नहीं क्रीज पर टिक पाए और 14 रन के स्कोर पर आउट हो गए। फिर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने टीम की पारी को संभाला और दोनों की शानदार साझेदारी के दम पर टीम को 7 विकेट से जीत मिली। राजस्थान की टीम प्लेऑफ से अब ज्यादा दूर नहीं हैं। इस जीत के साथ राजस्थान के पास 16 अंक हो गए और उसने प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है।