Move to Jagran APP

LSG vs RCB Match Report: ताश के पत्तों की तरह बिखरी लखनऊ की बल्लेबाजी, आरसीबी ने 18 रन से जीता मुकाबला

LSG vs RCB Match Report आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी किया। इस मैच को आरसीबी ने 18 रन से जीत लिया। पहली पारी में मेहमान टीम ने 126 रन बनाए। वहीं इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने काफी साधारण बल्लेबाजी की।

By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarPublished: Mon, 01 May 2023 11:51 PM (IST)Updated: Mon, 01 May 2023 11:51 PM (IST)
LSG vs RCB Match Report: आरसीबी ने 18 रन से एलएसजी को हराया।(फोटो सोर्स:एपी)

LSG vs RCB Match Report: आईपीएल 2023 क 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (lucknow super giants vs royal challengers bangalore) के बीच हुआ। यह मुकबाला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

loksabha election banner

मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। इस मैच को आरसीबी ने 18 रन से जीत लिया। पहली पारी में मेहमान टीम ने 126 रन बनाए। वहीं, इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने काफी साधारण बल्लेबाजी की जिसकी वजह से मेजबान टीम 18 रन से मुकाबला हार गई।

आरसीबी की पारी

बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी आए। दोनों ने 44 गेंदों पर 50 रन की शानदार साझेदारी बनाई।

बता दें कि फिल्डिंग के दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह क्रुणाल पांड्या कप्तानी कर रहे हैं।

9वें ओवर में गेंदबाजी करने रवि बिश्नोई आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए। 12वें ओवर में गेंदबाजी करने कृष्णप्पा गौतम आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर अनुज रावत 11गेंदों पर 9 रन बनाए।

15वें ओवर में गेंदबाजी करने अमित मिश्रा आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई कैच आउट हो गए। इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने। 15 ओवर के बाद बैंगलोर ने चार विकेट गंवाकर 93 रन बनाए। 17वें ओवर में गेंदबाजी करने अमित मिश्रा आए। ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर की पांचवी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में फाफ डुप्लेसी कैच आउट हो गए। उन्होंने 40 गेंदों पर 44 रन बनाए।

19वें ओवर में गेंदबाजी करने यश ठाकुर आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए। वो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद थे और स्ट्राइक लेने के लिए क्रीज से काफी बाहर निकल गए थे, लेकिन बल्लेबाजी कर रहे वानिंदु हसरंगा ने सीधे शॉट यश के हाथों में मार दिया और यश ने विकेट पर थ्रो मारने में कोई गलती नहीं की। इस ओवर के बाद बैंगलोर ने 8 विकेट गंवाकर 128 रन बनाए।

इस पारी की अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने नवीन उल हक आए। ओवर की पहली गेंद पर कर्ण शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, अगली गेंद पर मोहम्मद सिराज कैच आउट हो गए। इस ओवर की अंतिम गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने चौका जड़ दिया। 20 ओवर की समाप्ति के बाद बैंगलोर ने 126 रन बनाए।

लखनऊ की पारी

लखनऊ की ओर से बल्लेबाजी करने काइल मेयर्स और आयुष बदोनी आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर काइल मेयर्स कैच आउट हो गए। वो बिना खाता खोले आउट हो गए। पहले ओवर में सिर्फ 1 रन बने।

चौथे ओवर में गेंदबाजी करने ग्लेन मैक्सवेल आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या कैच आउट हो गए। उन्होंने विराट कोहली के हाथों में कैच थमा दिया। उन्होंने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए।

छठे ओवर में गेंदबाजी करने वानिंदु हसरंगा आए। इस ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा स्टंप आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने शानदार कीपिंग की। उन्होंने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए।

इसके बाद लखनऊ की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस मैच को आसरीबी ने 18 रन से जीत लिया। गौरतलब है कि पहली पारी में फील्डिंग के दौरान चोटिल केएल राहुल 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए लेकिन वो कुछ कमाल नहीं कर सके।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ : के एल राहुल, काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, के गौतम, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर

बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, जॉश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.