Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स के पास वापसी का आखिरी मौका, करो या मरो के मुकाबले में RCB से होगी भिड़ंत

    Updated: Fri, 09 May 2025 06:00 AM (IST)

    फटाफट क्रिकेट यानी टी20 में बल्लेबाजी प्रधान है। अभी तक शुरू के चार मैच छोड़ दें तो एलएसजी की बल्लेबाजी में गहराई नजर नहीं आई है। लखनऊ की बल्लेबाजी का ...और पढ़ें

    Hero Image
    लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने होगी आरसीबी की चुनौती।

     विकास मिश्र, लखनऊ। 27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत, अपने समय के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे जहीर खान जैसा मेंटर, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी लखनऊ सुपर जायंट्स की किस्मत नहीं चमका पा रहे हैं। आईपीएल में अभी तक 11 मैचों में सिर्फ पांच जीत और छह हार झेलने वाली एलएसजी पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को मौजूदा सीजन में लखनऊ ने अब तक जितने मैच खेले उनमें चार मुकाबले छोड़कर अन्य किसी में भी न उसकी बल्लेबाजी की गहराई नजर आई और न ही गेंदबाजी में धार दिखी। इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ करो या मरो के मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी, जो 11 मैच में आठ जीत और महज तीन हार के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। एलएसजी को नॉकआउट दौर में बने रहना है तो उसे आरसीबी को हर हाल में हराना होगा। क्योंकि एक और हार से टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

    नहीं चले हैं लखनऊ के बल्लेबाज

    फटाफट फार्मेट यानी टी-20 में बल्लेबाजी प्रधान है। अभी तक शुरू के चार मैच छोड़ दें तो एलएसजी की बल्लेबाजी में गहराई नजर नहीं आई है। लखनऊ की बल्लेबाजी का हाल यह है कि उसने इस सीजन में अब तक खेले 11 मैचों में 13 अर्धशतक ही लगाए हैं, जिसमें निकोलस पूरन, मार्श और मार्करम के चार-चार और कप्तान पंत का एक अर्धशतक शामिल है। पूरन, मार्करम और मार्श ने सीजन की शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन दूसरे हाफ में इन खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं।

    घाकड़ बल्लेबाज रहे हैं फेल

    दरअसल, लखनऊ ने जिन पांच मैचों में जीत दर्ज की है उन सभी में पूरन, मार्श और मार्करम ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, आयुष बडोनी जरूर टीम की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी बनकर उभरे हैं। 2025 का सीजन उनके लिए अब तक का सबसे शानदार साबित हो रहा है। बडोनी ने अभी तक 10 पारियों में 150 के शानदार स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच को अगर लखनऊ को अपने नाम करना है तो निकोलस पूरन और मिचेल मार्श को बड़ा स्कोर बनाना होगा।

    सुपर फ्लाप पंत

    पिछले वर्ष तीन साल बाद हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़ कर पैसा बरसा। कुछ को तो इतनी मोटी रकम मिली कि एक बार भरोसा करना ही मुश्किल हो गया, जिसमें सबसे पहले नंबर पर ऋषभ पंत का नाम है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए हार की गारंटी बन चुके हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी पंत को 27 करोड़ रुपये लखनऊ ने अपने साथ इस उद्देश्य से जोड़ा कि शायद वह टीम को चैंपियन बना सकें, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन से टीम पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पंत 11 मैचों की 10 पारियों में 12.80 की औसत और 99.22 के मामूली स्ट्राइक से सिर्फ 128 रन जोड़ पाए हैं।

    विराट के सामने लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी

    एलएसजी प्रबंधन ने टीम तैयार करते समय किसी बड़े गेंदबाज को नहीं रखा। तेज गेंदबाजी की बागडोर शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, प्रिंस यादव, आकाश दीप और मयंक यादव के हाथों में है। मयंक की वापसी से भी टीम की गेंदबाजी पर कोई असर नहीं दिख रहा है। वह लय में नहीं हैं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज समर जोसेफ जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस सत्र में फिलहाल पर्यटक बने हुए हैं। उन पर टीम को भरोसा नहीं है।

    वहीं, विराट कोहली आरसीबी की सबसे मजबूत कड़ी हैं। वह इस सीजन में अब तक 11 पारियों में 63.12 की शानदार औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 44 चौके और 18 छक्के लगाए हैं। यह आठवीं बार है जब कोहली ने एक सत्र में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। 'किंग कोहली' के सामने लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी की परीक्षा होगी। आरसीबी की गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर है।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: पंजाब और मुंबई के बीच धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा मैच, BCCI ने वेन्यू में किया बदलाव