Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs GT: लखनऊ के विजय रथ पर लग न जाए गुजराती ग्रहण, इकाना में रोमांच की हदें होंगी पार!

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:00 AM (IST)

    लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज इकाना स्टेडियम में मैच होना है। इस मैच में लखनऊ की कोशिश तो अपने विजयी रथ को बरकरार रखने की है लेकिन शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात उसकी राह में रोड़ा अटका सकती है। लखनऊ का पूरा दारोमदार मिचेल मार्श और निकोलस पूरन पर है। वहीं गुजरात की टीम हर विभाग में संतुलित है।

    Hero Image
    गुजरात देगी लखनऊ को उसके घर में चुनौती

    विकास मिश्र, लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 26वें मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी। पिछले पांच मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद जीटी के हौसले बुलंद हैं और शुभमन गिल की टीम लखनऊ में भी जीत का लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एलएसजी ने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसको देखकर ऐसा लगता है कि इकाना स्टेडियम में गुजरात की राह आसान नहीं होगी। खासकर, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडम मार्करम को रोकना गिल एंड कंपनी के लिए चुनौती होगी।

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli अपने ही कप्‍तान से नाराज? मैच के बीच कोच से की गुफ्तगू अब हो रही वायरल

    मार्श व पूरन पर निर्भर है लखनऊ

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं। तीन मैच में जीत, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। एलएसजी की बल्लेबाजी निकोलस पूरन और मिचेल मार्श पर निर्भर है। हालांकि, पिछले दो मैचों में एडेन मार्करम ने जरूर अच्छी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं, लेकिन कप्तान समेत अन्य खिलाड़ी बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी 27 करोड़ के पंत खराब फॉर्म जूझ रहे हैं। उन्होंने पिछली चार पारियों में मात्र 19 रन बनाए हैं।

    वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज पूरन के पास गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यदि पूरन इस मैच में 70 रन बनाने में सफल होते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक 389 मैच की 363 पारियों मे 8930 रन बनाए हैं। अभी तक वेस्टइंडीज के तीन क्रिकेटर ही टी-20 क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंच पाए हैं, जिसमें क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल के नाम शामिल हैं। पूरन मौजूदा सीजन में शानदार फार्म में हैं। उन्होंने अभी तक पांच मैचों की पांच पारियों में 72 की औसत से 288 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है।

    केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने आईपीएल में 2000 रन भी पूरे किए। उनका स्ट्राइक रेट 225 है, जो फ‍िलहाल किसी बल्लेबाज का नही है। पूरन ने पांच पारियों में 24 छक्के भी लगाए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श भी शानदार लय में हैं। मार्श ने पांच मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 267 रन जोड़े हैं। ऐसे में ऑरैंज कैप के लिए आगामी मैच में मार्श व पूरन में ऑरैंज कैप को लेकर दिलचस्प प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

    साथ ही टीम प्रबंधन इन दोनों बल्लेबाजों से एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद करेगा। मेजबान टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय हो सकती है। तेज गेंदबाज हों या स्पिनर अभी तक अपना असर छोड़ने में विफल रहे हैं। वापसी के बाद आकाशदीप भी कोई कमाल नहीं कर पाए हैं।

    संतुलित टीम है गुजरात

    गुजरात टाइंटस ने इस साल बेहतरीन शुरुआत की है। पिछले मैच में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी सभी विभाग में टीम बेहद संतुलित है। कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और साई किशोर टीम की मजबूत कड़ी हैं। लखनऊ और गुजरात के बीच अभी तक पांच मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एलएसजी की टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी है और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

    यह भी पढ़ें- RCB अपने माथे पर लगे इस 'धब्‍बे' को कैसे मिटा पाएगी? दिल्‍ली ने आईपीएल इतिहास की दी सबसे बुरी हार