Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KL Rahul ने अर्धशतक जड़कर तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, IPL में यह कमाल करने वाले बने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 08:00 AM (IST)

    आईपीएल का 34वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डिकॉक और केएल राहुल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। डिकॉक और केएल राहुल दोनों अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। अर्धशतक जड़ते ही केएल राहुल ने एमएस धोनी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    Hero Image
    केएल राहुल ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन चेन्नई से मिली हार का बदला ले लिया। अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 82 रन बनाए। जडेजा ने एक अद्भुत कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल का 34वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने नाबाद 57 रन तो धोनी ने 9 गेंद पर नाबाद 28 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए डिकॉक और केएल राहुल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। डिकॉक और केएल राहुल दोनों अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।

    केएल राहुल ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड 

    राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा करते ही पूर्व सीएसके कप्तान एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। केएल राहुल आईपीएल में 25 अर्धशतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था। धोनी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में 24 अर्धशतक जड़े हैं। तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक हैं।

    यह भी पढे़ं- 'मैं हूं वो लकी...' MS Dhoni से खास गिफ्ट मिलने के बाद वायरल हुई नन्ही बच्ची, मेहर ने बताया क्या है उसका सपना

    आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर-

    • 25 - केएल राहुल
    • 24 - एमएस धोनी
    • 23 - क्विंटन डिकॉक
    • 21 - दिनेश कार्तिक
    • 18 - रॉबिन उथप्पा

    बता दें कि एक समय ऐसा लग रहा था कि लखनऊ के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। हालांकि राहुल और डिकॉक ने जब बल्लेबाजी शुरू की तब पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल लगने लगी। ओस भी बाद में आ गई थी, जिससे बल्लेबाजों को और आसानी हो गई। लखनऊ ने चेन्नई से पिछली हार का बदला ले लिया।

    यह भी पढे़ं- LSG vs CSK: 'मुझे बता कैसे पकड़ा...' Jadeja ने लपका केएल राहुल का अद्भुत कैच, धोनी ने रिक्रिएट करवाई फील्डिंग