Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs PBKS: लखनऊ में KL Rahul ने उड़ाया बल्ले से गर्दा, फॉर्म में लौटते ही रचा इतिहास, गेल-कोहली सब छूटे पीछे

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 09:11 PM (IST)

    KL Rahul Record LSG vs PBKS IPL 2023 केएल राहुल का बल्ला पंजाब किंग्स के खिलाफ जमकर बोल रहा है। राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए जोरदार फिफ्टी जमाई और इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में एक नया मुकाम भी हासिल कर लिया है।

    Hero Image
    KL Rahul Record LSG vs PBKS IPL 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। देर से ही सही, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल फॉर्म में लौट चुके हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर राहुल का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने लंबे समय बाद फिफ्टी जमाई। राहुल ने फॉर्म में वापसी करने के साथ ही आईपीएल में नया मुकाम भी हासिल कर लिया है। खास मामले में सलामी बल्लेबाज ने विराट कोहली, क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉर्म में लौटे केएल राहुल

    राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया और फॉर्म में वापसी की। राहुल शुरुआत से ही फॉर्म में नजर आए और उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। राहुल ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े और लखनऊ को बेहतरीन शुरुआत दी। मेयर्स के आउट होने के बाद भी राहुल का बल्ले से लगातार रन निकले और उन्होंने इस सीजन का पहला अर्धशतक जमाया।

    राहुल के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि

    फॉर्म में लौटने के साथ ही राहुल ने आईपीएल में एक नया मुकाम भी हासिल कर लिया है। राहुल आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने अपने चार हजार रन 105वीं इनिंग में पूरे किए हैं। राहुल ने इस मामले में क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है।

    क्रिस गेल ने आईपीएल में अपने चार हजार रन पूरे के लिए 112 इनिंग खेली थी, जबकि डेविड वॉर्नर ने यह मुकाम 114 पारियों में हासिल किया था। वहीं, विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 128 तो डिविलियर्स ने 131 पारियां ली थीं।