KKR vs SRH Qualifier-1 Highlights: गेंदबाजों के बाद कोलकाता के बल्लेबाजों ने ढाया कहर, हैदराबाद को 8 विकेट से पटका, तीसरी बार फाइनल में
आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में था। इस सीजन की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद थी लेकिन कोलकाता ने एकतरफा अंदाज में हैदराबाद को 8 विकेट से हरा फाइनल में जगह बना ली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024, Qualifier 1 KKR vs SRH Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालिफायर मैच में जीत हासिल की है। कोलकाता ने हैदराबाद को आठ विकेट से हरा फाइनल में जगह बना ली है। हैदराबाद की टीम से बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन ये टीम 20 ओवरों में 159 रन ही बना पाई। कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों और सुनील नरेन की तूफानी पारियों के दम पर 13.4 ओवरों में ये मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। हालांकि हैदराबाद की फाइनल जीतने की उम्मीद अभी टूटी नहीं है। इस टीम को अब एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से दूसरा क्वालिफायर खेलना होगा और इस मैच को जीत हैदराबाद फिर से कोलकाता के खिलाफ फाइनल खेल सकती ।
तूफानी शुरुआत
कोलकाता को जीत के लिए 160 रन चाहिए थे। सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज की नई ओपनिंग जोड़ी टीम को तेज शुरुआत दी। पावरप्ले में टीम ने आसानी से 50 का स्कोर पार कर लिया था। गुरबाज और नरेन के आउट होने के बाद कोलकाता ने कोई विकेट नहीं खोया। वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 51 और कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 58 रनों के दम पर ये स्कोर हासिल कर लिया
हैदराबाद को झटका
पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 159 रन पर सिमट गई। केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हैदराबाद की टीम की शुरुआत ही खराब रही। 21 रन के स्कोर पर हैदराबाद ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौटे, लेकिन राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक के दम पर टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार किया। वहीं, केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने गेंद से कहर बरपा और कुल तीन विकेट झटके।
कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा फाइनल में जगह बना ली है। हैदराबाद द्वारा रखे गए 160 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 13.4 ओवरों में हासिल कर लिया। हैदराबाद अभी हालांकि फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है। इस टीम को आरसीबी और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता के खिलाफ दूसरा क्वालिफायर खेलना होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को कोलकाता के खिलाफ फाइनल खेलेगी।
वेंकटेश अय्यर ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश रेड्डी पर छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कोलकाता अब जीत से ज्यादा दूर नहीं है।
11 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। कोलकाता ने दो विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं और दो ही विकेट खोए हैं।
कोलकाता का शतक पूरा हो गया है। 10 ओवरों के बाद कोलकाता ने दो विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। वेंकटेश के साथ इस समय टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।
कोलकाता ने अपना तूफानी अंदाज जारी रखा है। वेंकटेश अय्यर तेजी से रन बना रहे हैं। नौ ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं।
कोलकाता को दूसरा झटका लग गया है। सुनील नरेन को हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आउट कर दिया है। सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर कमिंस ने नरेन को विसकांत के हाथों कैच कराया।
पावरप्ले खत्म हो चुका है। एक बार फिर कोलकाता ने पावरप्ले में दम दिखाया है। कोलकाता ने इन छह ओवरों में एक विकेट खोया है और 62 रन बनाए हैं।
कोलकाता ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पांच ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 57 रन है।
हैदराबाद को जिस सफलता का इंतजार था वो उसे नटराजन ने दिला दी है। उन्होंने गुरबाज को आउट कर दिया। गुरबाज ने कवर्स के ऊपर से मारना चाहा लेकिन सीधा शॉट विसकांत के हाथों में खेल बैठे। उनका विकेट चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा।
कोलकाता की नई ओपनिंग जोड़ी- सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को तेज शुरुआत दी है और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रन बटोरे हैं। तीन ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी नुकसान के 44 रन है।
कोलकाता की पारी शुरू हो गई है। रहमानुल्लाग गुरबाज के साथ सुनील नरेन पारी की शुरुआत करने आए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने केकेआर को 160 रन का टारगेट दिया। हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर का खेल नहीं खेल पाई और 3 गेंद पहले ही टीम 159 रन पर ही सिमट गई। रसेल आखिरी ओवर में 30 रन बनार आउट हुए।
पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार एलबीडब्ल्यू आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इस दौरान वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 144/9 रहा।
केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे क्वालीफायर-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। हैदराबाद की टीम ने पारी के 14वें ओवर में लगातार दो विकेट गंवाए। सुनील नरेन ने राहुल त्रिपाठी के बाद सनवीर सिंह को चलता किया।
हैदराबाद की टीम फिर से बैकफुट पर आती दिख रही है। वरुण चक्रवर्ती ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर उसका पांचवां विकेट गिरा दिया है। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने उनका कैच लपका।
राहुल त्रिपाठी ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 50 रन 21 गेंदों पर पूरे किए।
8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 62 रन रहा। हेनरिच क्लासेन (11) और राहुल त्रिपाठी (34) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप-ऑर्डर को बुरी तरह धवस्त किया। मिचेल ने सबसे पहले ट्रेविस को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने 5वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। नीतीश रेड्डी के बाद शाहबाज अहमद को स्टार्क ने अपना शिकार बनाया।
पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 39/4
चार ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन रहा। दोनों ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद नीतीश रेड्डी और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी टीम की पारी को संभालने में जुटी है। नीतीश (4) और राहुल (22) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 33/2 रन रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही। ट्रेविस हेड के बाद दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा वैभव अरोड़ा का शिकार बने। आंद्रे रसेल ने उनका कैच लपका। इस दौरान अभिषेक के बल्ले से 4 गेंदों में 3 रन ही बन सके।
0 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला विकेट गंवाया। दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड मिचेल स्टार्क का शिकार बने। मिचेल स्टार्क ने ट्रेविस को बोल्ड किया। इस दौरान ट्रेविस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। ट्रेविस हेड इससे पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया था। उस दौरान भी ट्रेविस अपना खाता तक नहीं खोल सके थे।
केकेआर के खिलाफ टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग शुरू हो चुकी।
सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट खिलाड़ी- अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड
केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2024 के क्वालीफार-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 में पिछले मैच की तरह ही है।
केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 मैच का टॉस 7 बजे होना है।
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड को अभिषेक शर्मा का अच्छा साथ मिला है। इस बैटर ने तूफानी अंदाज में बनाए हैं। हैदराबाद के इस युवा की जिंग केकेआर के युवा हर्षित राणा से होगी। राणा ने अब तक 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं, जबकि अभिषेक के बल्ले से 13 मैचों में 467 रन निकले हैं।
केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने आईपीएल के 17वें सीजन में सुनील नरेन को बतौर ओपनर उतारा और सुनील ने इस दौरान उन्हें निराश नहीं किया, बल्कि बल्ले से दमदार खेल दिखाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। ऐसे में केकेआर के सुनील नरेन से हैदराबाद को बचकर रहना होगा। वहीं, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी गेंद से कहर बरपा रहे हैं। ऐसे में सुनील नरेन और पैट कमिंस के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 मैच केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
