KKR vs SRH Live Streaming: घर बैठे मुफ्त में कैसे देख सकते हैं केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का हाई-वोल्टेज मुकाबला
आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 मैच 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक मौका मिलेगा। ऐसे में आइए बताते हैं कब कहां और किस तरह फ्री में देख सकते हैं मैच।
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 मैच 21 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक मौका मिलेगा। हारने वाली टीम एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से क्वालीफायर-2 में भिड़ेगी। ऐसे में केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच को फैंस कब, कहां और कैसे देख सकते है, आइए बताते है।
IPL 2024 में KKR vs SRH के बीच क्वालीफायर-1 मैच कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 मैच 21 मई यानी मंगलवार को खेला जाएगा।
IPL 2024 का क्वालीफायर-1 मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का क्वालीफायर -1 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
SRH vs KKR का मैच कितने बजे शुरू होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच आईपीएल 2024 का क्वालीफायर मैच 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।
SRH vs KKR के मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
SRH vs KKR के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं। जागरण डॉट कॉम पर आप मैच से संबंधित महत्वपूर्ण कवरेज हासिल कर सकते हैं।
SRH vs KKR Head-to-Head Record: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 26 मैचों खेले गए, जिसमें 17 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है, जबकि 9 मैचों में हैदराबाद विजयी रहा है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं जिसमें केकेआर को जीत मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।