KKR Vs SRH Highlights: 10 साल बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता आईपीएल का खिताब, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने किया कमाल
IPL 2024 के Final मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से मात दी। केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। साल 2012, 2014 में केकेआर ने खिताब जीता था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 Final मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। केकेआर ने 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती। चेपॉक स्टेडियम में केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी।
114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। नरेन 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गुरबाज ने 39 रन की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वेंकटेश 52 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
केकेआर की तरफ से रसेल ने तीन विकेट चटकाए। हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट मिले। हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली। मार्करम ने 20 रन का योगदान दिया।
IPL 2024 Final, KKR Vs SRH Live Score Updates;
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को हराकर 10 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता। गौतम यह केकेआर की तीसरी ट्रॉफी है। वेंकटेश अय्यर ने शानदार फिफ्टी जड़ी। केकेआर ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जड़ दिया है।
वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी जारी है। नटराजन के ओवर में तीन चौके और एक सिक्स लगाया। इस ओवर में 20 रन बने। वेंकटेश 12 गेंद पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 72/1
भुवनेश्वर के ओवर में वेंकटेश अय्यर ने एक चौका और दो शानदार सिक्स लगाया। भुवनेश्वर के दूसरे ओवर में 20 रन बने।
3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 37/1, वेंकटेश- 19 और गुरबाज-9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका लगा चुका है। पैट कमिंस ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर नरेन को पवेलियन भेजा। नरेन 6 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं।
2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 17/1
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 113 रन- 2024, चेन्नई
सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस- 125/9- 2013, कोलकाता
राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस- 128/6, 2017 हैदराबाद
मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स- 129 /8- 2017- हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस- 96- 2019
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस- 113- 2015
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 113- 2024*
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स- 114- 2020
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 123 रन का स्कोर खड़ा किया। फाइनल मैच में केकेआर के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा और केकेआर के बॉलर्स ने हैदराबाद की टीम के बैटर्स को क्रीज पर नहीं टिकने दिया। हैदराबाद की टीम की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने 24 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इससे ज्यादा रन नहीं बना सका।
केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटकाए , जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाए।
17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 108 रन रहा। पैट कमिंस (20) और जयदेव (3) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। जयदेव (2) और पैट कमिंस (11) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
90 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद को आठवां झटका हेनरिक क्लासेन के रूप में लगा। हर्षित राणा ने हेनरिक क्लासेन को बोल्ड किया। हेनरिक के आउट होते ही हैदराबाद की टीम की जो एक आखिरी उम्मीद थी कि वह टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाएंगे, वो उम्मीद खत्म हो गई।
केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सातवां झटका लगा। आंद्रे रसेल का जादू फाइनल में खूब चल रहा है। रसेल ने अब्दुल समद को गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान अब्दुल 4 गेंदों पर 4 रन ही बना सके।
12 ओवर के खेल तक सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 6 विकेट गंवा दिए। वरुण चक्रवर्ती ने शाहबाज अहमद को सुनील नरेन के हाथों कैच आउट कराया। बर्थडे ब्वॉय सुनील नरेन ने पीछे दौड़ लगाकर कैच लपका। इस दौरान शाहबाज 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना पांचवां विकेट गंवाया। आंद्रे रसेल ने एडन मार्करम को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान एडन 23 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए।
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन रहा। हेनरिक क्लासेन (2) और एडन मार्करम (18) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
विश्व कप 2023- Mitchell Starc
ग्रुप स्टेज- 8 मैचों में 10 विकट
नॉकआउट मैच- 2 मैचों में 6 विकेट
आईपीएल 2024- Mitchell Starc
ग्रुप स्टेज- 12 मैचों में 12 विकेट
प्लेऑफ- 2 मैचों में 5* विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरआर- 37/2
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स- 40/3
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 40/3
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 45/4
केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई है। 7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। हर्षित राणा ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश रेड्डी को गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह 50 रन बनाने से पहले ही हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के छठे ओवर में कुल 17 रन आए। केकेआर की तरफ से ये ओवर वैभव अरोड़ा डालने आए थे।
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान राहुल 13 गेंदों पर 9 रन ही बना सके।
पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 23/3 रन रहा।
केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चार ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 21 रन रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स- 0 (1)
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 0 (2)
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स- 34( 28)
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 0 (1)
दूसरे ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान ट्रेविस हेड गोल्डन डक का शिकार बने। पहली ही गेंद पर वह शून्य पर पवेलियन लौटे।
दो ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6/2 रहा।
2 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को बोल्ड किया। इस दौरान वह 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अभिषेक को अपने आउट होने पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ।
पहले ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 3 रन रहा।
केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग शुरू हो गई। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने पारी का आगाज किया।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकापर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल मैच में अपनी प्लेइंग-11 में शाहबाज अहमद को मौका दिया है। शाहबाज पिछले मैच में इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे और उन्होंने बैट और गेंद से अहम योगदान दिया था।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
इम्पैक्ट- अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि वह अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही चुनते। जब उनसे पूछा क्या कि क्यों वह बॉलिंग चुनना चाहते थे तो उन्होंने कहा कि हमें अंदाजा हो जाएगा कि पिच कैसी रहेगी।
यह लाल मिट्टी की पिच है और हमने अपना पिछला मैच भी ऐसे विकेट पर खेला था। हमें वर्तमान में रहना होगा, बुनियादी बातों पर टिके रहना होगा और अपनी सभी योजनाओं को क्रियान्वित करना होगा। यह एक बड़ा गेम है। हमारे बहुत से खिलाड़ी पहली बार फाइनल खेल रहे हैं। नर्वस हैं लेकिन यह एक अच्छा मौका भी है।
IPL 2024 के फाइनल मैच में केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मैच के लिए टॉस कुछ ही देर में होना है।
एसआरएच के एडेन मार्करम को आईपीएल में एक हजार रन पूरा के लिए केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच में 6 रन की जरूरत है।
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल में विकेटों की सेंचुरी पूरी करने से महज एक कदम दूर हैं। वह अब तक 104 आईपीएल मैचों में 99 शिकार कर चुके हैं।
𝗧𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹 𝗖𝗮𝗹𝗹 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
The clock is ticking towards history in the making 🥳⏳
Who will emerge victorious in the summit clash - 💜 or 🧡
⏰ 7:30 PM IST
💻 https://t.co/4n69KTTxCB
📱 Official IPL App #TATAIPL | #KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall pic.twitter.com/IblEEugyR6
सीएसके की टीम ने सबसे ज्यादा (10 बार) आईपीएल का फाइनल मैच जीता है। मुंबई की टीम 6 बार फाइनल मैच खेल चुकी है। वहीं, केकेआर की टीम आज चौथी बार फाइनल मैच खेलने उतरेगी, जबकि हैदराबाद की टीम तीसरी बार आईपीएल का फाइनल खेलेगी।
सुनील नरेन ने आईपीएल में इतिहास रचने के करीब है। सुनील नरेन अगर फाइनल मैच में 18 रन बना लेते हैं तो वह किसी एक आईपीएल सीजन में 500 रन और 15 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोलकता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ऐसे पहले कप्तान हैं, जो आईपीएल में दो अलग-अलग टीम की कप्तानी करते हुए टीम को आईपीएल फाइनल तक लेकर गए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अय्यर की कप्तानी में साल 2020 में आईपीएल फाइनल में पहुंची थी और साल 2024 में केकआर को उन्होंने फाइनल तक पहुंचाया।
केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24. 75 करोड़ की महंगी कीमत में खरीदा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20. 50 करोड़ में खरीदा है। आज दोनों एक फिर आमने-सामने होंगे। वहीं, केकेआर के मालिक शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ चेन्नई पहुंच गए हैं।
चेन्नई का मौसम बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में बारिश दस्तक नहीं देगी और फैंस ये पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन कभी भी मौसम बदलने के चांस है।
दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने अहम समय पर अर्धशतक जड़ा था और हैदराबाद को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था। हेनरिक से फाइनल मैच में भी सभी को उम्मीद होगी कि वह एक शानदार पारी खेले, लेकिन केकेआर के वरुण चक्रवर्ती उनके लिए खतरा साबित हो सकते हैं। वरुण की निगाहें होगी की वह अपनी मिस्ट्री स्पिन से उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे।
केकेआर ने इस पूरे सीजन सुनील नरेल को ओपनर के तौर पर आजमाया। गौतम गंभीर का ये फैसला केकेआर को फाइनल तक पहुंचाया। नरेन ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए एक शतक भी मौजूदा सीजन में लगाया। ऐसे में फाइनल मैच में सुनील नरेन और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। कमिंस दुनिया के महान गेंदबाज में से एक हैं। ऐसे में उनकी नजरें होगी की वह सुनील नरेन को जल्द से जल्द आउट करें।
आईपीएल के पिछले सीजन में बारिश की वजह से मुकाबला रिजर्व डे पर चला गया था। ऐसे में आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में अगर बारिश होती है, तो दोनों टीमों को 120 मिनट का एक्सट्रा समय दिया जाएगा। वहीं, इस एक्ट्रा समय में भी अगर पूरा मैच नहीं हो पाता तो रिजर्व डे रखा गया है।
वहीं, रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो फिर सुपर ओवर के जरिए विजेता घोषित किया जाएगा और अगर ये भी संभव नहीं हो सका तो फिर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम यानी केकेआर बाजी मार जाएगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिचेल स्टार्क बड़े हथियार रहेंगे, जिन्होंने क्वालीफायर-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। मिचेल स्टार्क की नजरें होगी की वह ट्रेविस हेड का जल्दी विकेट ले सके और टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाए। स्टार्क ने क्वालीफायर मैच से पहले ही अपनी फॉर्म में वापसी की और ऐसे में उनसे उम्मीदें होगी कि वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर टीम को मजबूती दिलाई। इन दोनों के बीच मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 689 रन की साझेदारी बनी। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीन बार शतकीय साझेदारी और दो बार अर्धशतकीय साझेदारी बनी। अभिषेक-ट्रेविस की जोड़ी ने अच्छी टीमों के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया।
क्वालीफायर-1 मैच जीतने वाली टीम ने पिछले छह साल में फाइनल मैच भी जीता है। ऐसे में केकेआर टीम का सनराइजर्स हैदराबाद पर पलड़ा भारी है, क्योंकि क्वालीफायर-1 मैच में केकेआर ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया था।
केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में कुल 27 मैच खेले है, जिसमें केकेआर की टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 9 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की। हालांकि, ये पहली बार है जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ आईपीएल का फाइनल मैच खेल रही है। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ चार बार प्लेऑफ में भिड़ी है, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 बार जीत हासिल की।
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आज ग्रैंड फिनाले है। यह मुकाबला चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है। केकेआर की टीम ने आईपीएल में कुल दो बार खिताब जीता है। साल 2012 और साल 2016 में केकेआर की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी, जबकि एसआरएच ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था।
