KKR vs RCB: 6,6,6,4..., Will Jacks ने 24.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी की जमकर की कुटाई, ईडन गार्डन्स में ठोकी IPL की अपनी पहली फिफ्टी
आरसीबी टीम और केकेआर के बीच खेले गए मैच में आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए और आरसीबी टीम की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। केकेआर द्वारा दि ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स में खेला गया आईपीएल 2024 के 36वें मैच रोमांच से भरपूर रहा। आरसीबी के खिलाफ इस मैच को केकेआर ने एक रन से अपने नाम किया। पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 222 रन बनाए।
इसके जवाब में आरसीबी की टीम 221 रन पर सिमट गई और यह मैच आरसीबी ने गंवा दिया। आरसीबी की टीम की तरफ से विल जैक्स (Will Jacks) ने अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 24.75 करोड़ रुपये के मिचेल स्टार्क को भर्ता बनाया और एक ओवर में जमकर रन कूटे।
Will Jacks ने ठोका IPL में अपना पहला अर्धशतक
दरअसल, आरसीबी टीम के खिलाफ खेलते हुए केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए और आरसीबी टीम की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। केकेआर द्वारा दिए गए 223 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 35 रन पर अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद रजत पाटीदार ने विल जैक्स के साथ मिलकर टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और दोनों ने अर्धशतक जड़े। दोनों की बीच अच्छी साझेदारी बन रही थी। ऐसा लग रहा था कि आरसीबी ये मैच जीत जाएगी, लेकिन 11 ओवर के बाद मैच पलट गया।
यह भी पढ़ें: Video: ईडन गार्डन्स में दिखा Virat Kohli का रौद्र रूप, आउट दिए जाने पर भड़के; अंपयार्स के साथ हुई तीखी नोकझोंक
आंद्रे रसेल 12वां ओवर डालने आए और उन्होंने विल जैक्स को अपना शिकार पहली गेंद पर बनाया। जैक्स ने ऑफ स्टंप की गेंद को खड़े-खड़े स्लॉग मारने के चक्कर में एक आसान-सा कैच अंगकृष को थमा दिया। इस तरह जैक्स 29 गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ने के बाद उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। इतना ही नहीं रसेल ने जैक्स का शिकार करने के बाद अपनी चौथी गेंद पर रजत पाटीदार को भी पवेलियन की राह दिखाई।
विल जैक्स ने मिचेल स्टार्क की जमकर कर दी कुटाई
पावरप्ले के आखिरी ओवर में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की विल जैक्स ने जमकर कुटाई की। मिचेल स्टार्क के इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर विल जैक्स ने छक्के जड़े। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी सिक्स लगाया और आखिरी गेंद पर चौका लगाया। मिचेल ने इस ओवर में कुल 22 रन लुटाए। वहीं, आरसीबी के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में 55 रन खर्च करते हुए 1 सफलता हासिल की। उनका इकोनॉमी रेट 18.30 का रहा।
Ladies and Gentlemen, Will Jacks has arrived! 🔥🤩#KKRvRCB #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinKannada pic.twitter.com/75X2W994aA
— JioCinema (@JioCinema) April 21, 2024

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।