IPL 2023 KKR vs RCB मैच में लगा ग्लैमर का तड़का, शाहरुख-सुहाना से लेकर इन स्टार्स ने लूटी महफिल
Shahrukh Khan Suhana Khan Usha Uthun Watches KKR vs RCB Match IPL 2023। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में भी ग्लैमर का तड़का देखने को मिला है। 6 अप्रैल को केकेआर बनाम आरसीबी के मुकाबले में फैंस को पैसा वसूल मैच देखने को मिला।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shahrukh Khan Suhana Khan Usha Uthun Watches KKR vs RCB Match, IPL 2023। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में भी ग्लैमर का तड़का देखने को मिला है। 6 अप्रैल को केकेआर बनाम आरसीबी के मुकाबले में फैंस को पैसा वसूल मैच देखने को मिला। इस मैच में खिलाड़ियों से ज्यादा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने महफिल लूटी।
बता दें कि कंग परिवार अपनी टीम केकेआर (KKR) को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे थे। उनके अलावा गायक उषा उत्थुप ने भी मैच की रौनक दोगुनी की। मैच के बाद इन सभी स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
IPL 2023: शाहरुख खान से लेकर उषा उत्थुप तक स्टार्स ने लूटी महफिल
दरअसल, केकेआर बनाम आरसीबी के मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा ग्लेमर्स का तड़का लगा। इस मैच को देखने के लिए केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना खान और उनकी दोस्त शनाया कपूर स्टेडियम पहुंची। इसके अलावा गायक उषा उत्थुप भी स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंची हुई नजर आई। इन स्टार्स ने फैंस को खूब इंटरटेन किया और साथ ही हर जगह सुर्खियां बटोर ली।
स्टेडियम में किंग खान के पठान गाने पर फैंस जमकर थिरकते नजर आए। वहीं, सुहाना खान की क्यूट स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया। उनके कई रिएक्शनंस तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें वो अपनी दोस्त के साथ मैच का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही है।
इसके अलावा मैच के बाद शाहरुख खान ने पठान फिल्म का टाइटल सॉन्ग झूम जो पठान.. पर विराट कोहली के साथ डांस किया। उन्होंने कोहली को इस गाने का स्गिनेचर स्टेप सिखाया और हर जगह महफिल लूट ली। इनके अलावा चीयर गर्ल्स ने इस मैच में भी ग्लेमर का तगड़ा लगाया।
देखें तस्वीर
Attended the match at the Eden Gardens.#KKRvsRCB pic.twitter.com/Vu66i5EVvO
— Suhana Khan (@BeingSuhanakhan) April 6, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।