KKR vs RCB Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे केकेआर बनाम आरसीबी मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2024 में जीत के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने अगले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। केकेआर के गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 224 रन के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थे। टीम ने इस सीजन अब तक खेले 6 मैचों में से चार में जीत दर्ज की है जबकि 2 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। केकेआर ने इस सीजन ने खेले अब तक छह मैचों में से 4 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि दो मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। वहीं, आरसीबी की हालत बेहद खस्ता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में खेले 7 मैचों में से बेंगलुरु ने सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है।
IPL 2024 में KKR vs RCB का मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मैच 21 अप्रैल को खेला जाएगा।
KKR vs RCB के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मैच 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।
KKR vs RCB का मैच कितने बजे शुरू होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।
KKR vs RCB के मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
KKR vs RCB के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर मुफ्त में देख सकते हैं।
ईडन गार्डन्स में किसका होगा राज?
केकेआर और आरसीबी के बीच जोरदार मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। केकेआर के होम ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और आउट फील्ड तेज होने की वजह से रन बनाना काफी आसान होता है। राजस्थान और केकेआर के बीच इस मैदान पर खेले गए लास्ट गेम में 447 रन बने थे। राजस्थान ने कोलकाता से मिले 224 रन के लक्ष्य को चेज कर डाला था।
क्या कहते हैं आंकड़े?
ईडन गार्डन्स ने आईपीएल में अब तक कुल 89 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 53 में जीत रनों का पीछा करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 48 मैचों में मैदान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मारा है। यानी आंकड़ों के खेल में चेज करने वाली टीम का दबदबा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर एवरेज स्कोर 161 का रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।