KKR vs RCB: Dinesh Karthik ने IPL में रच दिया इतिहास, आज तक सिर्फ 2 ही भारतीय क्रिकेटर कर पाए हैं ये कारनामा
आरसीबी टीम के विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया। दिनेश कार्तिक आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाल ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 36वें मैच में केकेआर का सामना आरसीबी से हो रहा है। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन का स्कोर खड़ा किया।
इस मैच में आरसीबी टीम के विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने इतिहास रच दिया। दिनेश कार्तिक आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे। इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी और रोहित शर्मा के स्पेशल क्लब में एंट्री मारी।
Dinesh Karthik 250 IPL मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
दरअसल, आईपीएल 2024 के 36वें मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik 250th IPL Match) अपने आईपीएल करियर का 250वां मैच खेल रहे है। दिनेश कार्तिक आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। धोनी ने अभी तक आईपीएल के इतिहास में 256 मैच खेले हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 250 मैच खेले हैं। वहीं, विराट कोहली आज आईपीएल करियर का अपना 245वां मैच खेल रहे हैं।
अगर बात करें दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड की तो उन्होंने 249 आईपीएल मैच में अब तक 4742 रन बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने आईपीएल में कोई शतक नहीं जमाया है, जबकि 22 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उनसे पहले धोनी का नाम दर्ज हैं, जिन्होंने बतौर विकेटकीपर बैटर आईपीएल में 5051 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें: RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मानाक रिकॉर्ड, IPL के एक सीजन में यह कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
KKR vs RCB: केकेआर ने आरसीबी को दिया 223 रन का लक्ष्य
पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन का स्कोर खड़ा किया। केकेआर की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा फिल सॉल्ट ने 48 रन बनाए। आंद्रे रसेल के बल्ले से नाबाद 27 रन और रमनदीप ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। आरसीबी की टीम की तरफ से यश दयाल और कैमरन ग्रीन को 2-2 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज और लॉकी को 1-1 सफलता मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।