KKR vs LSG: केकेआर को मिली 1 रन से हार, लखनऊ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
KKR vs LSG: कोलकात नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के 66वां मैच खेला गया। लखनऊ ने इस मैच को 1 रन जीता और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। वहीं, केकेआर का सफर यहीं खत्म हो गया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कोलकात नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के 68वां मैच खेला गया। लखनऊ ने इस मैच को 1 रन जीता और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। वहीं, केकेआर का सफर यहीं खत्म हो गया।
लखनऊ की पारी
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के 58 रन की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए। पूरन ने 58 रन की पारी खेली। डिकॉक ने 28 रन, मांकड़ ने 26 और आयूष बड़ोनी ने 25 रन का योगदान दिया। वैभव अरोड़ा, शार्दुल ठाकुर और सुनील नारायण को दो-दो विकेट मिला।
कोलकाता की पारी
कोलकाता ने तेज शुरुआत की। वेंकटेश और जेसन रॉय ने पांच ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। जेसन रॉय ने 47 रन बनाए। वेंकटेश ने 24 रन बनाए। कप्तान नितीश राणा 8 रन और रहमानुल्ला गुरबाज ने 10 रन बनाए। रसेल 7 रन बनाकर बिश्नोई की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रिंकू सिंह ने अकेले संघर्ष किया। उन्होंने 33 गेंद पर नाबाद 67 रन बनाए। आखिर में एक रन से केकेआर मुकाबला हार गया।
KKR vs LSG प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), करन शर्मा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन उल हक, मोहसिन खान, के गौतम, रवि बिश्नोई
आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 22 रन चाहिए था। रिंकू सिंह ने दो सिक्स और एक चौका लगाया। रिंकू सिंह 33 गेंद पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ ने प्लेआफ में जगह बना ली है, कोलकाता को एक रन से हार मिली,। लखनऊ ने 17 अंकों के साथ प्लेआफ में जगह बनाई है, कुल 14 मैचों में 17 अंक हासिल किए हैं।
यश ठाकुर ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर केकेआर को छठवां झटका दिया। तीन रन बनाकर आउट हुए। आखिरी गेंद पर सुनील नारायण रन आउट हुए। रिंकू सिंह क्रीज पर टीके हैं।
18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 136/7
रवि बिश्नोई की बेहतरीन गेंद पर आंद्रे रसेल क्लीन बोल्ड हो गए हैं। रसेल 7 रन बनाकर चलते बने हैं।
15 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 114 रन लगा दिए हैं। आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 63 रन की दरकार है। रिंकू सिंह 21 और आंद्रे रसेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज की संघर्षपूर्ण पारी का अंत यश ठाकुर ने कर दिया है। गुरबाज 10 रन बनाकर चलते बने हैं। केकेआर ने अपना चौथा विकेट 108 के स्कोर पर गंवा दिया है।
क्रुणाल पांड्या ने जेसन रॉय की 28 गेंदों में खेली गई 45 रन की तूफानी पारी का अंत कर दिया है। क्रुणाल ने क्लीन बोल्ड करते हुए रॉय को चलता किया है।
केकेआर को पहला झटका 7वें ओवर में लगा। वेंकटेश को कृष्णप्पा ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट करवाया। 9वें ओवर में कप्तान नितीश राणा का विकेट गिरा। रवि बिश्नोई के ओवर में एक रन बना।
9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 79/2
केकेआर के ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और जेसन रॉय के बल्ले से चौके-छक्के निकल रहे हैं। पहले ओवर में ओवर में 15 रन, दूसरे ओवर में 15 रन, तीसरे ओवर में 6 रन बने। चौथे ओवर में 9 रन बने। पांचवें ओवर में 14 रन बने। वेंकटेश 23 और रॉय 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 59/1
आखिरी ओवर में लखनऊ ने 13 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 58 रन की पारी खेली। कृष्णप्पा गौतम ने आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए। कोलकाता को जीत के लिए 177 रन चाहिए।
18वें ओवर में सुनील नारायण ने बड़ोनी को आउट किया। इसके पहले दो गेंद पर एक चौका एक छक्का लगाया था। बड़ोनी 25 रन बनाकर आउट हुए।
18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 147/6
निकोलस पूरन आते ही चक्रवर्ती के ओवर में दो चौके और एक सिक्स लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। बड़ोनी भी उनका साथ दे रहे हैं। पूरन 19 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। बड़ोनी 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 119/5
10वें ओवर में सुनील नारायण ने लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या को आउट किया। क्रुणान ने 9 रन बनाए। 11वें ओवर की पहली गेंद पर सेट बल्लेबाजी डिकॉक वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। बड़ा शॉट खेलने गए डिकॉक ने रसेल को कैच थमा दिया। डिकॉक ने 28 रन बनाए। क्रीज पर निकोलस पूरन और बड़ोनी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
11.1 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 73/5
सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर लखनऊ को दूसरा झटका लगा। वैभव ने मांकड़ को कैच आउट करवाया। मार्कस स्टाइनिस बल्लेबाजी करने आए हैं। मांकड़ ने 26 रन बनाए। चौथी गेंद पर मार्कस स्टाइनिस शून्य पर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
7 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 55/3
करन के आउट होने के बाए मांकड़ तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं। 5वें ओवर में हर्षित को तीन चौके लगाए। छठे ओवर में चक्रवर्ती को दो चौके जड़े। डिकॉक 13 गेंद पर 20 रन तो प्रेरक 19 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। चक्रवर्ती के ओवर में 15 रन बने।
6 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 54/1
पहले ओवर में मात्र एक रन बना। लखनऊ ने दूसरे ओवर में 6 रन बनाए। डिकॉक के साथ करन ओपनिंग करने आए। दूसरे ओवर में 8 रन बने इसी ओवर में हर्षित ने करन को आउट कर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। प्रेरक मांकड़ बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
3 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 15/1
