Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs GT IPL 2022 Preview: केकेआर के सामने होगी गुजरात की मुश्किल चुनौती

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 07:55 PM (IST)

    KKR vs GT IPL 2022 Preview लगातार तीन हार का सामना करने के बाद श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है और अपने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात की टीम के खिलाफ उनका काम और मुश्किल होगा।

    Hero Image
    कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ केकेआर की टीम (एपी फोटो)

    नवी मुंबई, प्रेट्र। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम शनिवार को आइपीएल की तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से अपने अभियान को फिर से पटरी पर लाने की पूरी कोशिश करेगी।

    लगातार तीन हार का सामना करने के बाद श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है और अपने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात की टीम के खिलाफ उनका काम और मुश्किल होगा। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दमदार प्रदर्शन कर रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हार्दिक की गैरमौजूदगी में भी गुजरात ने जीत दर्ज की। इस मुकाबले में डेविड मिलर (51 गेंद में नाबाद 94) और कार्यवाहक कप्तान राशिद खान (21 गेंद में 40 रन) ने टीम के लिए दमदार बल्लेबाजी की। राशिद ने मैच के बाद कहा था कि हार्दिक की चोट गंभीर नहीं है। आलराउंडर पांड्या बल्ले से शानदार लय में है। उन्होंने इस दौरान पांच पारियों में 76 के औसत से 228 रन बनाए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान रायल्स के खिलाफ पिछले मैच में केकेआर की गेंदबाजी के खिलाफ खूब रन बने थे। उमेश यादव, पैट कमिंस और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खूब रन लुटाए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम में टिम साउथी की वापसी होगी क्योंकि केकेआर के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में जूझ रहे है। टीम के सबसे पुराने खिलाडि़यों में से एक सुनील नरेन एक बार फिर अपना प्रभाव छोड़ रहे है। उन्होंने सात मैचों में 5.03 की औसत से रन खर्च किए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिल पा रहा है। इस मैच में केकेआर के पूर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और नरेन की अच्छी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। गिल ने इस सत्र में दो बड़ी पारियां खेली हैं, लेकिन दोनो बार शतक से चूक गए। केकेआर के लिए अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की लय चिंता का सबब है। वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर विफल रहे हैं। ऐसे में टीम को उनके विकल्प के बारे में सोचना पड़ सकता है।

    गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी मजबूत है जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लाकी फग्र्यूसन, भारतीय तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी के अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के पास विकेट लेने के साथ रन गति रोकने की क्षमता है।

    टीमें :

    कोलकाता नाइटराइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिक डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकूल राय, चमिका करुणारत्ने, मुहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।

    गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मुहम्मद शमी, लाकी फग्र्यूसन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।