Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR अब भी कैसे IPL 2025 Playoffs के लिए कर सकती क्वालीफाई? आसानी से समझें पूरा समीकरण

    KKR playoffs Scenario IPL 2025 गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 39 रन से मात दी और मौजूदा सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की। ये केकेआर की पांचवीं हार रही। इस हार के बाद केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल होती नजर आ रही है। केकेआर की टीम अभी मौजूदा सीजन में 6 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 22 Apr 2025 11:22 AM (IST)
    Hero Image
    KKR अभी भी कैसे कर सकती है IPL 2025 Playoffs के लिए क्वालीफाई?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KKR Playoff Chances: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना किया। यह केकेआर की मौजूदा सीजन की पांचवीं हार रही। मौजूदा सीजन में वह 7वें पायदान पर है, जबकि गुजरात की टीम की ये छठी जीत रही और वह प्वाइंट्स में पहले स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात से मिली हार के बाद केकेआर की टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल हो गया है। ऐसे में जानते हैं कैसे केकेआर अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है?

    KKR अभी भी कैसे कर सकती है IPL 2025 Playoffs के लिए क्वालीफाई?

    गुजरात से मिली हार के बाद केकेआर की टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे अब अपने बाकी बचे हुए सभी 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर केकेआर की टीम अपने बाकी 6 मैचों में से पांच मैच भी जीत जाती है तब भी वह क्वालीफाई कर सकती है। उसके लिए उसका नेट रनरेट दूसरी टीम से बेहतर होना चाहिए।

    अगर केकेआर की टीम 4 मैच भी अपने अब जीत जाती है, तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम हो सकती है, लेकिन टूट नहीं सकती, क्योंकि ज्यादा-तर सीजन में देखने को मिला है कि टीमों ने 14 या 12 अंकों पर भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

    यह भी पढ़ें: GT Vs KKR: गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए कप्तान Ajinkya Rahane, केकेआर के फ्लॉप प्रदर्शन का इन पर फोड़ा ठिकरा

    ऐसे में केकेआर की टीम आने वाले 4 मैच अगर जीत भी जाती है तो भी वह पूरी तरह से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी, ऐसा कहना अभी मुश्किल है। वहीं, केकेआर को अपना पक्का क्वालिफिकेशन चाहिए तो उसे 16 अंक तक पहुंचना होगा, जिसके लिए उसे अपने अगले 6 में से 5 मैच जीतने होंगे।

    IPL Points Table 2025: गुजरात-केकेआर की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल?

    टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
    1. गुजरात टाइटंस 8 6 2 12 +1.104
    2. दिल्ली कैपिटल्स 7 5 2 10 +0.589
    3. आरसीबी  5 3 10 +0.472
    4. पंजाब किंग्स 8 5 3 10 +0.177
    5. लखनऊ सुपर जायंट्स 8 5 3 10 +0.088
    6. मुंबई इंडियंस 8 4 4 8 +0.483
    7. कोलकाता नाइट राइडर्स 8 3 5 6 +0.212
    8. राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 4 -0.633
    9. सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 4 -1.217
    10. सीएसके 8 2 6 4 -1.392