Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: बीसीसीआई का नया फरमान KKR को नहीं आ रहा रास, उठा दिए सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

    बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल के बचे मैचों के लिए नियमों में बदलाव किए थे। ये बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स को पसंद नहीं आ रहे हैं और उसने बीसीसीआई के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीसीसीआई ने ये बदलाव आईपीएल के मैचों को रद्द होने से बचाने के लिए किए हैं।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 21 May 2025 08:08 PM (IST)
    Hero Image
    कोलकाता नाइट राइडर्स को बीसीसीआई के फैसले से है शिकायत

     नई दिल्ली, पीटीआई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के बीच में खेल की शर्तों में बदलाव के लिए बीसीसीआई के निर्णय पर सवाल उठाया है। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बताया कि उन्होंने आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन को एक पत्र भेजा है, जिसमें बोर्ड के निर्णय पर आपत्ति जताई गई है कि एक पूर्ण खेल को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय को 60 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैसूर ने अमीन को पत्र लिखने का कारण 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विरुद्ध बारिश में रद हुआ मैच बताया, जिसने उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को गंभीर रूप से प्रभावित किया। उनका मानना है कि उस रात 120 मिनट का अतिरिक्त समय कम से कम पांच ओवर प्रति पक्ष मुकाबले की संभावना पैदा कर सकता था।

    यह भी पढ़ें- MI vs DC: अक्षर पटेल की जगह फाफ डु प्लेसी क्यों कर रहे हैं कप्तानी? सामने आई बड़ी वजह

    बीसीसीआई ने किए बदलाव

    यह वही दिन था जब आईपीएल एक सप्ताह के लिए भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण निलंबित होने के बाद पुन: प्रारंभ हुआ। बीसीसीआई ने मंगलवार को प्लेऑफ के लिए आईपीएल कार्यक्रम की घोषणा के साथ-साथ टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए अतिरिक्त समय को 120 मिनट बढ़ाने का निर्णय लिया। ऐसी व्यवस्था प्लेऑफ के लिए आरक्षित होती है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में मानसून के प्रभाव को देखते हुए फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने कहा कि प्लेऑफ चरण के समान शेष लीग चरण के मैचों के लिए अतिरिक्त एक घंटे का आवंटन किया जाएगा, जो मंगलवार से शुरू होगा।

    यहां होंगे प्लेऑफ मैच और फाइनल

    बीसीसीआई ने फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सौंपी है। यही मैदान प्लेऑफ के क्वालिफायर-2 की मेजबानी करेगा। इसके अलावा पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान मुल्लांपुर पहले क्वालिफायर के साथ-साथ एलिमिनेटर मैच की मेजबानी करेगा।

    यह भी पढ़ें- CSK के खराब प्रदर्शन के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग का टूटा सब्र का बांध, खुलकर बता दी टीम की गलती