Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive Interview: कगिसो रबाडा की नजर में ये है दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीग, देश के लिए खेलने पर कही बड़ी बात

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 11:49 AM (IST)

    पंजाब किंग्‍स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईपीएल को दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीग करार दिया है। रबाडा ने साथ ही कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट आनंद के लिए है जबकि देश का प्रतिनिधित्‍व करना सबसे अहम है। रबाडा मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस सीजन में अब तक तीन मैचों में चार विकेट चटकाए हैं।

    Hero Image
    कगिसो रबाडा ने आईपीएल को दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेट लीग करार दिया (Pic Credit- X)

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्‍ली। पंजाब किंग्‍स के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल को दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीग मानते हैं। दुनिया भर में क्रिकेट लीग की भरमार और राष्ट्रीय टीम के बीच प्राथमिकता तय करने के सवाल पर वह कहते हैं कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट आनंद के लिए हैं जबकि देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण अफ्रीका के लिए 62 टेस्ट, 101 वनडे और 56 टी-20 मैच खेलने वाले कगिसो रबाडा से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। पेश हैं प्रमुख अंश :

    सवाल - आप आईपीएल में कई टीमों का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन अभी तक आप विजेता टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। क्या ये आपको निराश करता है या इससे प्रेरणा मिलती है?

    रबाडा - ये मेरे लिए दोनों तरह से काम करता है। विजेता ट्रॉफी नहीं जीतना निराशाभरा है, लेकिन साथ ही इससे मुझे ज्यादा बेहतर करने की प्रेरणा भी मिलती है। मुझे आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा बनकर खुशी होगी और इसलिए मैं यहां हूं। मैं खिताब जीतना चाहता हूं। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर को आगे ले जाती है। इसके बाद टी-20 विश्व कप भी होना है। ऐसे में कुछ महीनों में मेरे पास दो ट्रॉफी जीतने का मौका है।

    सवाल - अगर हम पंजाब किंग्‍स की बात करें तो यह सबसे अप्रत्याशित टीम रही है। वह सत्र की शुरुआत काफी अच्छी करते हैं, लेकिन लय को बरकरार नहीं रख पाते। ऐसे में इस सत्र में निरंतर बने रहने के लिए टीम की क्या रणनीति है?

    रबाडा - आप ये कह सकते हैं। मुझे लगता है कि ये उन तीनों विभाग के बारे में हैं, जो हम खेलते हैं। चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण, ये समझ की बात है। हमारे कोच हमें हमारी भूमिका काफी अच्छे से समझाते हैं और किस तरह हमें इन तीनों विभागों में प्रदर्शन करना है। मुझे लगता है कि निरंतर बने रहने के लिए यह महत्वपूर्ण है।

    सवाल - लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज मयंक यादव को कैसे देखते हैं। उनकी गति के बारे में क्या कहेंगे?

    रबाडा - मयंक के पास कुछ ऐसा है जिसे आप खरीद नहीं सकते और वह है उसकी गति। वह इसका लाभ उठा रहे हैं और काफी अच्छी तरह से ऐसा कर रहे हैं। वह जिस लेंथ से गेंदबाजी करते हैं, उससे पता चलता है कि उनकी योजना स्पष्ट है और अब बल्लेबाजों को इसका पता चल जाएगा कि वह क्या कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि वह कैसी गेंदबाजी करना चाहते हैं, उसको नियंत्रित कर सकते हैं। उसके पास गति और नियंत्रण है और वह अपनी भूमिका को समझते हैं इसलिए जब आपके पास स्पष्टता है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह इस तरह का प्रदर्शन कर रहा है।

    सवाल - आईपीएल में इस सत्र में एक ओवर में दो बाउंसर का नियम लागू हुआ है। इसे आप कैसे देखते हैं?

    रबाडा - मुझे लगता है कि प्रति ओवर दो बाउंसर के नियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी लाया जाना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों नहीं, यह खेल को और अधिक संतुलित करता है। जैसा कि आपने देखा है कि बहुत सारे रन बन रहे हैं, विकेट बेहतर हैं। यह खेल को और अधिक दिलचस्प बनाता है। यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को खेल के बारे में अधिक सोचने पर मजबूर करता है। यह रणनीति में और अधिक इजाफा करता है। प्रशंसकों के दृष्टिकोण से यह एक और चर्चा का विषय जोड़ता है। एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में यह आपको काम करने के लिए बहुत कुछ देता है।

    सवाल - एक विदेशी तेज गेंदबाज के रूप में आप आईपीएल को कार्यभार प्रबंधन के नजरिये से कैसे देखते हैं, क्योंकि आपका अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त होता है। आपको काफी मैच खेलने होते हैं और साथ ही काफी यात्रा भी करनी पड़ती है?

    रबाडा - जहां तक कार्यभार प्रबंधन की बात है तो मैं नहीं मानता कि टी-20 क्रिकेट शरीर के लिए ज्यादा थकाऊ है। ये तभी आवश्यक है जब आप लगातार क्रिकेट खेल रहे होते हैं, जिसका आपके शरीर पर प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही ज्यादा खेलने से मानसिक रूप से भी काफी असर पड़ता है इसलिए जरूरी है कि मानसिक रूप से तरोताजा रहें। अगर आप बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं तो ये आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन जहां तक टी-20 की बात है तो आपको केवल चार ही ओवर गेंदबाजी करनी होती है इसलिए मुझे लगता है कि इसका आपके शरीर पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। आईपीएल काफी लंबा चलता है इसलिए उसमें आराम का भी काफी समय मिल जाता है।

    सवाल - आप फ्रेंचाइजी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच प्राथमिकता कैसे तय करते हैं?

    रबाडा - मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर आपका जुनून कैसा है, ये सब आपकी प्राथमिकता पर निर्भर करता है। मेरे नजरिये से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फ्रेंचाइजी के बीच प्राथमिकता तय करते समय ये देखना जरूरी है कि आप कितने टूर्नामेंट फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना चाहते हो और कितने अपने देश के लिए। ये आप पर निर्भर करता है क्योंकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट आनंद के लिए होता है। ये प्रतिस्पर्धी होता है, यहां विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते हैं। इसके साथ ही खिलाडि़यों को धन कमाने का अवसर मिलता है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बिना ये लीग नहीं होती। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बिना खिलाडि़यों को इतना बड़ा मंच नहीं मिलता इसलिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं फ्रेंजाइजी क्रिकेट को नीचा नहीं दिखा रहा हूं क्योंकि आज के समय में ये भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

    सवाल - क्या आपको लगता है कि आईपीएल में खेलना दुनिया की किसी भी फ्रेंचाइजी लीग से ज्यादा व्यस्त और चुनौतीपूर्ण है?

    रबाडा - निश्चित रूप से आईपीएल में खेलना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण है क्योंकि जिस स्तर के खिलाड़ी इसमें खेलते हैं, उतना किसी अन्य लीग में नहीं खेलते। इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते हैं। ये लीग विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़‍ियों को आकर्षित करती है और अगर आप विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़‍ियों को आकर्षित कर रहे हो तो लीग चुनौतीपूर्ण होगी। इसमें खेलने से काफी कुछ सीखने को भी मिलता है।

    सवाल - आप अपनी टीम के साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की प्रगति को कैसे आंकते हैं? क्या आप उन्हें जल्द ही टेस्ट मैचों में खेलते हुए देखते हैं?

    रबाडा - अर्शदीप को मैं ऐसे गेंदबाज के रूप में देखता हूं, जिसके पास आत्मविश्वास है, नैसर्गिक प्रतिभा और सोचने की प्रक्रिया है। वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं, साथ ही गेंद को नीचे रख सकते हैं। अगर उन्हें टेस्ट टीम से बुलावा आता है तो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा। मुझे लगता है कि वह भी इसके लिए तैयार होंगे। उन्होंने पंजाब के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।