Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB को लगा जोरदार झटका, IPL 2023 के शुरुआती मैचों में इस वजह से हिस्‍सा नहीं ले पाएगा स्‍टार खिलाड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 06:36 PM (IST)

    Josh Hazlewood set to miss few matches of IPL 2023 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 से पहले जोरदार झटका लगा है। ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़ी की शुरुआती चरण में आरसीबी को सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। जानिए आखिर क्‍या है वजह।

    Hero Image
    Josh Hazlewood to miss initial stage of IPL 2023: आरसीबी स्‍क्‍वाड

    नई दिल्‍ली,स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। आईपीएल 2023 का घमासान शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जोरदार झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शुरुआती चरण में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे।

    क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक जोश हेजलवुड इस समय सिडनी में ही हैं और आईपीएल में आरसीबी से जुड़ने से पहले क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के मेडिकल स्‍टाफ से सलाह लेंगे। हेजलवुड भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के दौरान स्‍वदेश लौट गए थे। रिपोर्ट में बताया गया कि हेजलवुड के टूर्नामेंट के बाद के चरण में आरसीबी से जुड़ने की उम्‍मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेजलवुड को घर क्‍यों भेजा गया था?

    जोश हेजलवुड को एड़ी में चोट के कारण स्‍वदेश भेज दिया गया था। वो करीब दो महीनों से इस समस्‍या से जूझ रहे थे। हेजलवुड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्‍सा नहीं लिया। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज सीरीज को देखते हुए हेजलवुड की फिटनेस पर करीब से ध्‍यान दिया जा रहा है।

    याद दिला दें कि जोश हेजलवुड को आरसीबी ने 2022 मेगा नीलामी में 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्‍होंने पिछले सीजन में 12 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। वो टीम के दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आरसीबी की टीम इस समय अपने चोटिल खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट से परेशान है।

    ये खिलाड़ी भी चोटिल

    हेजलवुड से पहले इंग्‍लैंड के विल जैक्‍स चोटिल होकर आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को उनके विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया है। रजत पाटीदार भी एड़ी में चोट के कारण पहले हाफ से बाहर हैं। आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।