Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jonty Rhodes की सादगी ने जीता दिल, पिच ढकने के लिए ग्राउंड स्टाफ के साथ खींचने लगे कवर्स; जमकर हुई तारीफ-VIDEO

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 03 May 2023 06:48 PM (IST)

    Jonty Rhodes humble gesture इकाना स्टेडियम में जब बारिश की वजह से मैच रोका गया तो एक शानदार नजारा देखने के लिए मिला। दरअसल लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स कवर ढकने वाले सपोर्ट स्टाफ्स की मदद करते नजर आए।

    Hero Image
    इकाना स्टेडियम में पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने ग्राउंड्स स्टाफ की मदद की।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया।

    आयुष बदोनी ने खेली शानदार पारी

    मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई की ओर से इस मुकाबले में आकाश सिंह की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है। पहली पारी में लखनऊ की बल्लेबाजी काफी साधाराण दिखी। आयुष बदोनी के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। इस मैच में बदोनी 33 गेंदों पर शानदार 51 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश ने लगाया मैच पर ब्रेक

    इस मैच में अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने मथीशा पथिराना आए। ओवर की दूसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बारिश तेज होने की वजह से मैच रोक दी गई है। 19.2 ओवर्स के बाद लखनऊ ने सात विकेट गंवाकर 125 रन बनाए। बता दें कि आयुष बदोनी ने 33 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली।

    इकाना स्टेडियम में जब बारिश की वजह से मैच रोका गया तो एक शानदार नजारा देखने के लिए मिला। दरअसल, लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स कवर ढकने वाले सपोर्ट स्टाफ्स की मदद करते नजर आए। जब सपोर्ट स्टाफ बाउंड्री के बाहर से पिच को ढकने के लिए कवर्स ला रहे थे, तो जोंटी रोड्स भी उन्हें मदद करने लगे।

    जोंटी की इस सादगी को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की। आइए देंखें लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही।

    दोनों टीमों की प्लेइंग 11

    लखनऊ: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, मोहसिन ख़ान, करण शर्मा

    चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, महीष थीक्षणा, तुषार देशपांडे, महीष पथिराना