Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    147.7 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड की गेंद ने उखाड़ दिया ऑफ स्‍टंप, 'वू' करते हुए लौट गए निराश शुभमन गिल - Video हुआ वायरल

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 11:11 AM (IST)

    राजस्‍थान रॉयल्‍स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के शुभमन गिल को बोल्‍ड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आर्चर ने 147.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली जिस पर गिल ड्राइव खेलने गए। मगर वो पूरी तरह चूक गए। गिल के बल्‍ला आगे लाने से पहले ही गेंद स्‍टंप्‍स पर जा लगी। शुभमन गिल निराश होकर पवेलियन लौट गए।

    Hero Image
    जोफ्रा आर्चर ने शुभमन गिल को क्‍लीन बोल्‍ड किया (Pic Credit - IPL X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंदें आईपीएल 2025 में आग उगलने का काम कर रही हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ इसकी झलक भी देखने को मिली। आर्चर ने 147.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद डालकर जीटी के कप्‍तान शुभमन गिल को क्‍लीन बोल्‍ड किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्चर ने पारी का तीसरा ओवर करने की जिम्‍मेदारी उठाई। पहली ही गेंद उन्‍होंने गुड लेंथ स्‍पॉट पर इनस्विंग कराई। गिल इस पर ड्राइव खेलने गए, लेकिन जब तक उनका बल्‍ला आगे आता, उससे पहले ही गेंद ऑफ स्‍टंप ले उड़ी। गिल को भी आउट होने पर यकीन नहीं हुआ और वो मुंह से 'वू' का इशारा करते हुए पवेलियन लौट गए।

    यूजर्स ने गिल को लताड़ा

    जोफ्रा आर्चर की तेज गेंद पर गिल के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने गुजरात के कप्‍तान का मजाक भी उड़ाया। एक यूजर ने आईपीएल में शुभमन गिल और जोफ्रा आर्चर के आमने-सामने होने वाले आंकड़ो का उल्‍लेख किया और कैप्‍शन लिखा, 'क्‍वालीटी गेंदबाजों के लिए औकात'।

    यह भी पढ़ें: साई सुदर्शन ने अहमदाबाद में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज; कर ली डी विलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी

    गुजरात की धांसू जीत

    हालांकि, शुभमन गिल के विकेट का गुजरात टाइटंस पर कोई असर नहीं पड़ा। नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में साई सुदर्शन (82) की उम्‍दा पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई।

    गुजरात बनी नंबर-1

    इस जीत की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया है। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस की यह पांच मैचों में चौथी जीत रही। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ सातवें स्‍थान पर खिसक गई है।

    यह भी पढ़ें: GT vs RR: सुदर्शन की दर्शनीय पारी, गुजरात ने लगाया जीत का चौका; राजस्‍थान का विजयी रथ रोका