Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs SRH Pitch Report: बल्लेबाज काटेंगे गदर या गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा, कैसा खेलेगी इकाना की पिच

    आईपीएल 2025 का 65वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में 24 बार भिड़ंत हुई है जिसमें SRH ने 13 और RCB ने 11 मैच जीते हैं। आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी है जबकि हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 23 May 2025 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    RCB vs SRH Pitch Report: कैसा खेलेगी इकाना की पिच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 का 65वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होना है। मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली हैं। वहीं, हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब इन दोनों टीमों का आज मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है। ऐसे में जानते हैं इकाना स्टेडियम की पिच कैसा खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs SRH Pitch Report: कैसा खेलेगी इकाना की पिच?

    अगर बात करें इकाना की पिच की तो वह अक्सर धीमी रहती हैं और उनमें ज्यादा उछाल नहीं होता। इस वजह से बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में मुश्किल होती है। ये पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यहां पर ज्यादा टर्न और ग्रिप मिलता है। खासकर काली मिट्टी की पिचों पर स्पिनर्स को फायदा मिलता है। तेज गेंदबाज शुरुआत में मौके का फायदा उठाते हुए नजर आ सकते हैं। 

    RCB vs SRH: क्या कहते हैं आंकड़े? (Ekana Cricket Stadium Lucknow IPL Stats)

    • कुल मैच- 20
    • पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती- 8
    • रनचेज करने वाली टीम जीती- 11
    • टॉस जीतकर मैच जीते गए- 13
    • टॉस हारकर मैच जीते गए-6
    • बेनतीजा-1
    • सबसे बड़ा स्कोर- 235/6 (कोलकाता नाइटराइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स)- 2024
    • सबसे छोटा स्कोर- 108 (लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)-2023
    • सबसे बड़ी पारी- 89* रन (मार्कस स्टोइनिस)-2023
    • बेस्ट बॉलिंग स्पेल- 5/14 (मार्क वुड)-2023
    • पहली पारी का औसत स्कोर- 170 रन

    RCB Vs SRH: कितनी बार आमने-सामने?

    अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 24 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 11 मैच में जीत हासिल की है। इकाना स्टेडियम में अब तक दोनों टीमों के बीच एक भी मैच नहीं हुआ।

    RCB vs SRH Full Squads: दोनों टीमें इस प्रकार-

    आरसीबी- विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी

    एसएचआरएच- पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी