Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS Vs RR Pitch: अपने होम ग्राउंड में रनों की बौछार लगाएंगे ‘पंजाबी मुंडे’! कैसा खेलेगी मुल्लांपुर की पिच?

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    IPL 2025 PBKS Vs RR Pitch Report मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रायल्स की टीम आपस में भिड़ेगी। यह मैच आईपीएल 2025 का 18वां मैच होगा जो कि पंजाब किंग्स के लिए बेहद खास रहेगा क्योंकि पिछली बार इसी मैदान पर राजस्थान ने उसे 3 विकेट से हराया था।

    Hero Image
    Mullanpur, Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium IPL Stats

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mullanpur Pitch Report: मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रायल्स की टीम आपस में भिड़ेगी। यह मैच आईपीएल 2025 का 18वां मैच होगा, जो कि पंजाब किंग्स के लिए बेहद खास रहेगा, क्योंकि पिछली बार इसी मैदान पर राजस्थान ने उसे 3 विकेट से हराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम इस बार हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन में अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में जानते हैं मुल्लांपुर की पिच कैसा बर्ताव करेगी?

    PBKS Vs RR Pitch: कैसा खेलेगी मुल्लांपुर की पिच?

    दरअसल, चंडीगढ़ का नया स्टेडियम मुल्लांपुर का महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स का आईपीएल में होम ग्राउंड है। इस पिच पर बैटर्स और बॉलर्स दोनों को एक जैसा फायदा मिलता है। मुल्लांपुर में अब तक आईपीएल के 5 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 3 बार जीत दर्ज की। इस मैदान का औसत स्कोर 167 रन का है।

    Mullanpur, Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium IPL Stats

    • मैच खेले गए कुल- 5
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते गए- 2
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते गए-3
    • टॉस जीतने वाल टीम ने जीते- 2
    • टॉस हारने वाली टीम ने जीते-3
    • बेनतीजा-0
    • सबसे बड़ा टीम स्कोर- 78 रन (सूर्यकुमार यादव- मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स- 2024)
    • सबसे कम स्कोर- 142 (पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस- 2024)

    आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें 28 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें राजस्थान रायल्स ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने 12 बार जीत दर्ज की है। इन 12 जीतों में एक सुपर ओवर की रोमांचक जीत भी शामिल है। राजस्थान रायल्स 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम रही, लेकिन उसके बाद से वह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। वहीं, पंजाब किंग्स अब भी अपने पहले खिताब की तलाश में है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS के कप्तान Shreyas Iyer ने लूटी महफिल, तोड़ डाला MS Dhoni का बड़ा IPL रिकॉर्ड

    राजस्थान के लिए संजू सैमसन अहम कड़ी

    बता दें कि राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन इस मुकाबले में टीम की कप्तानी संभालेंगे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 632 रन बनाए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 17 विकेट के साथ राजस्थान के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

    राजस्थान रायल्स ने इस सीजन में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें दो में हार और एक में जीत मिली है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।

    RR Vs PBKS: दोनों टीमें इस प्रकार-

    पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर

    राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा