Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS Vs DC Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तबाही या गेंदबाज करेंगे कमाल? कैसा खेलेगी धर्मशाला की पिच

    Updated: Thu, 08 May 2025 05:00 AM (IST)

    PBKS Vs DC Pitch Report आईपीएल 2024 का 57वां मैच 8 मई 2025 को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में पंजाब की टीम ने 11 मैच में से 7 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दिल्ली की टीम ने 11 में से 6 मैच जीते है।

    Hero Image
    कैसा खेलेगी धर्मशाला की पिच? (Dharamsala Pitch Report)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PBKS Vs DC Pitch Report: आईपीएल 2024 का 57वां मैच 8 मई 2025 को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच ये पहली भिड़ंत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की नजर जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए पहुंचने के लिए अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने पर होगी, जबकि पंजाब की टीम एक जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और प्लेऑफ के लिए अपनी जगह तय कर लेगी। अक्षर पटेल की टीम के लिए पंजाब किंग्स के सामने चुनौती होगी। ऐसे में जानते हैं धर्मशाला की पिच कैसा खेलेगी?

    कैसा खेलेगी धर्मशाला की पिच? (Dharamsala Pitch Report)

    अगर बात करें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच की तो यहां बल्लेबाजों को बैटिंग करने में मदद मिलती है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को खूब चौके-छक्के लगाते हुए देखा जाता है। आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 187 रन रहा है।

    ऐसे में गुरुवार को फैंस को एक हाईस्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों के बल्‍लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस मैदान के आकंड़ों को देखकर यहां टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Playoffs Race: 7 टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए जबरदस्त जंग… RCB के साथ कहीं हो ना जाए खेल

    क्या कहते हैं आकंड़े? (Dharamsala Pitch IPL Stats)

    • कुल खेले गए मैच- 14
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते- 9
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते- 5
    • टॉस जीतकर मैच जीते-6
    • टॉस हारकर मैच जीते-8
    • बेनतीजा-0
    • हाईएस्ट व्यक्तिगत पारी- 106 (एडम गिलक्रिस्ट- PBKS की तरफ से RCB के खिलाफ-2011)
    • सबसे बड़ा टीम टोटल- 241/7 (RCB की तरफ से PBKS के खिलाफ -2024)
    • सबसे छोटा टीम टोटल- 116 (PBKS की तरफ से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ- 2011)
    • पहली पारी का औसतन स्कोर-187

    PBKS Vs DC: आमने-सामने कुल कितनी बार

    पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आज तक IPL के इतिहास में 33 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिनमें से पंजाब ने 17 बार मैच जीते, जबकि दिल्ली ने 16 बार मैच में जीत दर्ज की। धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है।