PBKS Vs CSK Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे हड़कंप या गेंदबाजों का होगा राज? मुल्लांपुर की पिच का कैसा होगा मिजाज
आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से 8 अप्रैल को होना है। यह मुकाबला रात 730 बजे खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम अंक तालिका पर चौथे पायदान पर मौजूद है। दूसरी तरफ सीएसके की टीम ने मौजूदा सीजन में 4 में से एक ही मैच जीता है और लगातार तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PBKS Vs CSK Pitch Report: पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 के 22वें मैच में सीएसके से सामना होना है। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराज यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। पंजाब किंग्स की टीम ने मौजूदा सीजन में 3 मैचों में से 2 मैच में जीत हासिल की है और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब (PBKS) की टीम अंक तालिका पर चौथे पायदान पर मौजूद है। दूसरी तरफ सीएसके की टीम ने मौजूदा सीजन में 4 में से एक ही मैच जीता है और लगातार तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब सीएसके और पंजाब मैच से पहले आइए जानते हैं मुल्लांपुर की पिच कैसा खेलेगी?
PBKS Vs CSK Pitch: कैसा खेलेगी मुल्लांपुर की पिच? (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur)
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच मुकाबले की पिच की बात की जाए तो उसमें तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीदें हैं।
मुल्लांपुर की पिच पर शुरू के ओवर्स में तेज गेंदबाजों के लिए गति और उछाल दोनों मौजूद होते है, जिससे बल्लेबाज रन बनाते हुए नजर आते हैं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे ही बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान जरूर हो जाता है। मैदान पर ओस की भी भूमिका काफी अहम रहती है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला चुनती है।
यह भी पढ़ें: 'मैं Dhoni भाई का दिमाग 2-3 पर्सेंट पढ़ सकता हूं...', Yuzvendra Chahal का बयान हुआ वायरल
Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur IPL
- खेले गए कुल मैच- 6
- पहले बैटिंग करते हुए जीते- 3
- बाद में बैटिंग करते हुए जीते- 3
- टॉस जीतकर मैच जीते- 2
- टॉस हारकर मैच जीते-4
- बेनतीजा-0
- सबसे ज्यादा रन- 78 (सूर्यकुमार यादव- मुंबई इंडियंस की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ -2024)
- सबसे ज्यादा विकेट- 4/29 (अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ- 2024)
यह भी पढ़ें: घबराए नहीं... MS Dhoni अचानक IPL 2025 के बीच नहीं लेंगे संन्यास; खुद माही ने कर दिया साफ!
PBKS Vs CSK: पंजाब और सीएसके की टीम इस प्रकार-
पंजाब किंग्स- नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।