Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI Vs GT Pitch Report: वानखेड़े की पिच पर मचेगा धूमधड़का… बल्लेबाज या गेंदबाज, किसका होगा राज?

    Updated: Tue, 06 May 2025 05:00 AM (IST)

    MI Vs GT Pitch Report in hindi आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होना है। यह मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात 730 बजे से खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम ने 11 में से 7 मैच जीते है जबकि गुजरात की टीम 10 में से 7 मैच जीते है।

    Hero Image
    MI Vs GT Pitch Report: कैसा खेलेगी वानखेड़े की पिच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MI Vs GT Pitch Report in hindi: आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होना है। यह मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम ने 11 में से 7 मैच जीते है, जबकि गुजरात की टीम 10 में से 7 मैच जीते है। गुजरात और मुंबई की टीम की नजरें जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए मजबूत कदम बढ़ाने पर होगी।

    इस समय मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: मौजूद है। मुंबई के पास 14 अंक तो गुजरात के पास भी 14 अंक है। मुंबई का नेट रन रेट +1.274 है जो कि गुजरात के (+0.867) से बेहतर हैं। ऐसे में जानते हैं आज के मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच का कैसा हाल रहेगा।

    MI Vs GT Pitch Report: कैसा खेलेगी वानखेड़े की पिच?

    अगर बात करें वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai Pitch in hindi) की पिच की तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। लाल मिट्टी और छोटी बाउंड्री की वजह से वानखेड़े में खेले जाने वाला MI Vs GT मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना है।

    बता दें कि मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से मंगलवार यानी 6 मई को होना है। मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी तीन में से दो मैच जीतने होंगे ताकि प्लेऑफ में प्रवेश कर सके।

    यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस जीतेगी आईपीएल 2025 का खिताब? संयोग कर रहे ऐसा इशारा

    क्या कहते हैं आकंड़े? (Wankhede Stadium IPL Stats)

    • कुल खेले गए मैच- 121
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते गए- 56
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते-65
    • टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीते- 63
    • टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीते- 58
    • बेनतीजा-0
    • सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी- 133* (एबी डिविलियर्स- RCB की तरफ से MI के खिलाफ- 2015)
    • सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर- 5/18 (हरभजन सिंह- MI की तरफ से CSK के खिलाफ-2011) और 5/18-वानिंदु हसरंगा (RCB की तरफ से SRH के खिलाफ-2022)
    • सबसे बड़ा टीम स्कोर- 235/1 (RCB ने MI के खिलाफ बनाया- 2015)
    • सबसे छोटा टीम टोटल- 67 (कोलकाता नाइट राइडर्स ने MI के खिलाफ बनाया-2008)
    • पहली पारी का औसत स्कोर- 170 रन

    वानखेड़े के मैदान पर आईपीएल के कुल 121 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बैटिंग करने आई टीम को 65 मैच में जीत मिली। टॉस जीतने वाली टीम ने यहां 63 मैच अपने नाम किए, जबकि टॉस हारने वाल टीम ने 58 बार जीत दर्ज की। इस मैदान में पहली पारी का औसतन स्कोर 170 रन का रहा है।

    MI Vs GT Squad: मुंबई और गुजरात की पूरी स्क्वॉड

    मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, लिजाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत