Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC Vs KKR Pitch Report: बल्ले से होगा धमाका या गेंद रहेगी हावी? समझिए अरुण जेटली की पिच का मिजाज

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 05:00 AM (IST)

    DC Vs KKR Pitch Report आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। यह मुकाबला 29 अप्रैल को दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली की टीम इस मैच में जीत हासिल कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। इस मैच से पहले आइए जानते हैं दिल्ली के अरुण जेटली की पिच का कैसा मिजाज रहेगा।

    Hero Image
    कैसा खेलेगी Arun Jaitley Stadium, Delhi की पिच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Arun Jaitley Pitch Report in hindi: दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अच्छा रहा है। दिल्ली की टीम ने अब तक 9 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है। अपने पिछले मैच में दिल्ली की टीम को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से 29 अप्रैल को होना है। केकेआर की टीम ने अब तक 9 मैच में से केवल तीन ही मैच जीते है।

    अपने आखिरी मैच में केकेआर का सामना पंजाब से हुआ था, जिस मैच का बारिश के चलते नतीजा नहीं निकल सका था। अब केकेआर का सामना आज यानी 29 अप्रैल को दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम से होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में जानते हैं पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

    कैसा खेलेगी Arun Jaitley Stadium, Delhi की पिच?

    दिल्‍ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (Delhi Arun Jaitley Stadium Pitch Report Today) पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री की वजह से यहां पर बल्लेबाजों को खूब चौके-छक्के लगाते हुए देखा जाता है। दिल्‍ली की पिच से गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद नहीं मिलती हुई नजर आती है।

    स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिलने के आसार हैं। अगर बात करें आकंड़ों की तो इस मैदान पर कुल 92 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 44 मैच में जीत हासिल की है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 47 मैच जीते है। 1 मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

    यह भी पढ़ें: IPL Points Table में टॉप पर RCB, DC समेत इन टीमों को तगड़ा घाटा; क्या CSK की टीम हो गई बाहर?

    ऐसे में दिल्ली बनाम केकेआर के बीच जो टीम टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी का फैसला करना पसंद करेगी। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 का रहा है। 

    क्या कहते हैं आकंड़े?

    • कुल खेले गए मैच- 92
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते गए मैच-44
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते गए मैच-47
    • टॉस जीतकर मैच जीते गए- 46
    • टॉस हारकर मैच जीते-45
    • बेनतीजा-1
    • हाईएस्ट व्यक्तिगत पारी- 128 रन- क्रिस गेल (RCB के लिए DC के खिलाफ-2012)
    • ऋषभ पंत- 128 रन (DC के लिए SRH के खिलाफ-2018)
    • सबसे बड़ा टीम स्कोर- 266/7 (SRH Vs DC)
    • सबसे छोटा टीम स्कोर-83 (DC VS CSK)- 2013
    • पहली पारी का औसत स्कोर- 167

    DC Vs KKR Head-to-Head Record

    • कुल मैच खेले गए- 33
    • दिल्ली ने जीते-15
    • केकेआर ने जीते-18
    • बेनतीजा-0

    अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली का रिकॉर्ड

    दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होम ग्राउंड में कुल 85 मैच खेले है, जिसमें दिल्ली ने 37 मैच जीते है और 46 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच टाई रहे है और एक का नतीजा नहीं निकल सका। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 22 मैच जीते और बाद में बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 14 मैच जीते।