Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK Vs RR Pitch: टॉस बनेगा 'बॉस', पहले बैटिंग या बॉलिंग, क्या चुनना होगा फायदेमंद? समझें अरुण जेटली की पिच का मिजाज

    आईपीएल 2025 में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और मौजूदा समय में वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। सीएसके ने 12 मैच में केवल तीन ही मैच जीते हैं जबकि राजस्थान की टीम ने भी तीन ही मैचों में जीत हासिल की है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 20 May 2025 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    CSK Vs RR Pitch Report: कैसा खेलेगी अरुण जेटली की पिच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। CSK Vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज सीएसके और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और मौजूदा समय में वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसके की टीम ने 12 मैच में केवल तीन ही मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान की टीम ने भी 13 मैच में से तीन ही मैचों में जीत हासिल की है। अब दोनों टीमों की निगाहें अपने बाकी बचे हुए मैचों में जीत हासिल करने पर होगी। ऐसे में जानते हैं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

    CSK Vs RR Pitch Report: कैसा खेलेगी अरुण जेटली की पिच?

    अगर बात करें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Delhi Arun Jaitley Stadium) की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां गेंदबाजों को पिच से मुश्किल से ही मदद मिलती है। बल्लेबाजों को यहां खूब बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए और रन बटोरते हुए देखा जाता हैं।

    हालांकि, स्पिनर्स को थोड़ी सहायता मिलने की संभावना है। मौजूदा सीजन में अब तक यहां 5 मैच खेले गए है, जिसमें से दिल्ली ने एक ही मैच जो कि सुपर ओवर में राजस्थान के खिलाफ जीता।

    इस मैदान के आंकड़ों की बात करें तो यहां कुल 94 मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 45 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 48 मैच जीते। टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम ने 47 और टॉस हारकर मैच जीतने वाली टीम ने भी 46 मैच जीते। एक मैच बेनतीजा रहा।

    Arun Jaitley Stadium, Delhi IPL Stats

    • कुल खेले गए मैच- 94
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते- 45
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते-48
    • टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम- 47
    • टॉस हारकर मैच जीतने वाली टीम -46
    • बेनतीजा-1
    • हाईएस्ट व्यक्तिगत पारी- 128 (क्रिस गेल- RCB के लिए DC के खिलाफ-2012), ऋषभ पंत 128 (DC के लिए SRH के खिलाफ-2018)
    • सबसे बड़ा टीम टोटल- 266/7 (SRH ने DC के खिलाफ बनाया- 2024)
    • सबसे छोटा टीम टोटल-83 (DC ने CSK के खिलाफ बनाया-2013)
    • पहली पारी का औसतन स्कोर- 168

    CSK Vs RR Head-to-Head: आमने-सामने कितनी बार?

    सीएसके की टीम और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 30 मैच खेले गए है, जिसमें सीएसके ने 16  मैच जीते, जबकि राजस्थान ने 14 मैच जीते है।

    • कुल मैच खेले गए- 30
    • सीएसके ने जीते- 16
    • राजस्थान ने जीते-14
    • बेनतीजा-0

    Arun Jaitley Cricket Stadium में खेले गए IPL 2025 के मैच

    • मुंबई बनाम दिल्ली कैपिटल्स- 13 अप्रैल 2025 (मुंबई ने 12 रन से जीता)
    • दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स- 16 अप्रैल 2025 (मैच टाई रहा, दिल्ली ने सुपर ओवर में जीता)
    • दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी- 27 अप्रैल 2025 (आरसीबी ने 6 विकेट से जीता)
    • केकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स -29 अप्रैल 2025 (केकेआर ने 14 रन से जीता)
    • गुजरात बनाम दिल्ली कैपिटल्स-18 मई 2025 (गुजरात ने 10 विकेट से जीता)