E Sala Cup Naam De... कायनात भी है RCB के साथ! IPL इतिहास भी दे रहा चीख-चीखकर गवाही
साल 2011 में आईपीएल में प्लेऑफ फॉर्मेट लागू किया गया था। इसके तहत टॉप-2 में रहने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते थे। तब से आईपीएल इतिहास को देखें तो क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ने ज्यादा बार आईपीएल का फाइनल जीता है। ऐसा 14 में से 11 बार हुआ है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में अपने पहले खिताब की तलाश के लंबे इंतजार को खत्म करने का आरसीबी के पास सुनहरा मौका है। गुरुवार, 29 मई को आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब को हराकर आरसीबी ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है।
पंजाब के खिलाफ मिली 8 विकेट की जीत से आरसीबी ने 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई। इस सीजन आरसीबी को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में आईपीएल इतिहास भी इस बात की गवाही दे रहा है। आइए जानतें हैं कैसे?
गजब का है आईपीएल इतिहास
दरअसल, साल 2011 में आईपीएल में प्लेऑफ फॉर्मेट लागू किया गया था। इसके तहत टॉप-2 में रहने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते थे। तब से आईपीएल इतिहास को देखें तो क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ने ज्यादा बार आईपीएल का फाइनल जीता है।
आंकड़े दे रहे हैं गवाही
साल 2011 से पिछले सीजन यानी 2024 तक की बात की जाए तो 14 फाइनल में से 11 बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ने फाइनल जीता है। यही नहीं साल 2018 से 2024 तक की सभी चैंपियन टीमों ने क्वालिफायर-1 जीता है। इसमें सीएसके (2018, 2021, 2023), मुंबई इंडियंस (2019, 2020), गुजरात टाइटन्स (2022) और केकेआर (2024) शामिल हैं।
3 जून को खेला जाएगा फाइनल
ऐसे में आरसीबी के लिए भी यह संयोग बन रहा है कि वह अपने 17 साल के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करे। क्वालिफायर-1 जीतने के बाद आरसीबी तीन जून को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। फाइनल में आरसीबी का मुकाबला क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा, जो 1 जून को खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।