Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Final 2023: इंग्लैंड में भी आईपीएल फाइनल का बुखार, भारतीय टीम ने बस में बैठकर देखी धोनी की स्टम्पिंग

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Mon, 29 May 2023 09:12 PM (IST)

    भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ कुछ खिलाड़ियों का बैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैड पहुंच गए हैं। वहां टीम इंडिया फाइनल से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रही है। इस दौरान आईपीएल मैच देखने की तस्वीरें वायरल हुई हैं।

    Hero Image
    बस में बैठकर आईपीएल देखती भारतीय टीम । फोटो - ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल में खेला जा रहा है। मैच 28 मई को प्रस्तावित था, लेकिन बारिश होने के चलते मैच रिजर्व डे में खेला जा रहा है। आईपीएल के दुनिया भर में फैंस हैं, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने गई भारतीय टीम भी आईपीएल मैच का आनंद लेते हुए दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ कुछ खिलाड़ियों का बैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैड पहुंच गए हैं। वहां, टीम इंडिया फाइनल से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रही है। प्रैक्टिस के लिए जाते हुए टीम की कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में टीम आईपीएल फाइनल देखते हुए दिखाई दे रही है।

    स्टॉफ के साथ इंग्लैंड पहुंचे हैं खिलाड़ी

    इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ और टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, और उमेश यादव अतरंगी अंदाज में अभ्यास करते दिखे। दरअसल, खिलाड़ी सपोर्ट स्टॉफ के साथ एक सर्कल बनाकर गेंद को एक-दूसरे के तरफ फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किया गया। यह वीडियो फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

    रिजर्व डे पर आईपीएल फाइनल

    गौरतलब हो कि चेन्नई और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। 28 मई को हुई बारिश के चलते मैच रिजर्व डे में खेला जा रहा है। अगर फाइनल चेन्नई जीतती है तो वह मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी। वहीं, अगर गुजरात जीतती है तो वह लगातार दूसरी बार फाइनल जीतने वाली तीसरी टीम होगी।