Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2019: इस खिलाड़ी के नाम है हैट्रिक की हैट्रिक, जानिए ऐसे ही पांच रोचक फैक्ट्स

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 02 Apr 2019 09:31 AM (IST)

    अमिता मिश्रा एक मात्र ऐसे गेंदबाज जिन्होंने आइपीएल में कुल तीन हैट्रिक लिए हैं। आइए जानते हैं आइपीएल में हैट्रिक से जुड़े पांच रोचक फैक्ट्स। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL 2019: इस खिलाड़ी के नाम है हैट्रिक की हैट्रिक, जानिए ऐसे ही पांच रोचक फैक्ट्स

    नई दिल्ली,जेएनएन। बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मैच में शानदर प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक लिया। जिसके चलते सोमवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 14 रनों से जीत मिली। सैम द्वारा ली गई हैट्रिक इस आइपीएल (IPL) की पहली हैट्रिक है। इससे पहले आइपीएल में अब तक कुल 18 हैट्रिक्स लिए जा चुके हैं। जब बात हो रही हो हैट्रिक की तो अमित मिश्रा की बात न करना बेमानी होगी। अमिता मिश्रा एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आइपीएल में कुल तीन हैट्रिक लिए हैं। आइए जानते हैं आइपीएल में हैट्रिक से जुड़े पांच रोचक फैक्ट्स

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल की पहली हैट्रिक: भारतीय टीम के पूर्व पेसर लक्ष्मीपति बालाजी ने आइपीएल में पहली बार हैट्रिक ली थी। साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए चेन्नई के लिए बालाजी ने यह कारनामा किया था। उन्होंने आखिरी और निर्णायक ओवर में इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को आउट कर अपनी टीम को 18 रन से जीत दिलाई थी।

    आइपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक: आइपीएल के इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम पर दर्ज है। दांए हाथ के इस लेग स्पिनर ने पहली बार साल 2008 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हैदरबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था। इस मैच में दिल्ली ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी। मिश्रा ने 12 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा 2011 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए हैट्रिक ली। अमित मिश्रा ने तीनों हैट्रिक अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते हुए ली।

    हैट्रिक लेने वाला पहला विदेशी प्लेयर: आइपीएल में मखाया एंटिनी पहले ऐसे विदेशी खिलाड़ी थे जिन्होंने ने हैट्रिक ली। साल 2008 में एंटिनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 5वें ओवर में सौरव गांगुली, देबव्रत दास और डेविड हसी को आउट किया था। इस मैच में चेन्नई को 3 रनों से जीत मिली थी।

    इन तीन सालों में आई तीन हैट्रिक: आइपीएल के 12 सालों के इतिहास में तीन साल ऐसे भी रहे जहां तीन-तीन हैट्रिक दर्ज हुईं। साल 2008 में बालाजी, अमित मिश्रा और मखाया एंटिनी ने यह काम किया। ठीक इसके एक साल बाद वर्ष 2009 में युवराज सिंह ने दो बार और रोहित शर्मा ने एक बार हैट्रिक ली। फिर आया आइपीएल सीजन 11 जिसमें सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाई और जयदेव उनादकट हैट्रिक लेने में कामयाब रहे।

    सबसे कम और ज्यादा उम्र में हैट्रिक: सोमवार को खेले गए मैच में सैम कुरेन ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का कारनामा किया। वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले स्पिनर प्रवीण तांबे ने 41साल की उम्र में हैट्रिक ली थी। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए मनीष पांडे, यूसुफ पठान और रायन टेन डोशे को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी।