Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs KKR: अंपायर ने सुनील नरेन के बल्ले को किया Not Allowed, सन्न रह गए देखने वाले, जानिए वजह

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 09:59 PM (IST)

    आईपीएल-2025 में बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है और ये नियम है बल्लेबाजों का बल्ला चैक करने का। अंपायर बल्लेबाज का बैट चैक करते हैं और देखते हैं कि ये नियमों के मुताबिक है या नहीं। कुछ ऐसा ही मामला कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज सुनील नरेन के साथ पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हुआ और कुछ ऐसा हुआ की सभी हैरान रह गए।

    Hero Image
    सुनील नरेन के बल्ले को अंपायर ने किया चैक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज सुनील नरेन के साथ मंगलवार को वो हो गया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। अंपायर ने नरेन को मैदान पर बल्ले ले जाने से रोक दिया। ये देख कोलकाता की टीम भी हैरान रह गई। ये हुआ आईपीएल के एक नए नियम के कारण।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले जा रहे मैच में जब कोलकाता की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सुनील नरेन और क्विंटन डीकॉक बल्लेबाजी करने आ रहे थे। तभी अंपायर ने नरेन को रोक दिया। इसका कारण था उनका बल्ला।

    यह भी पढ़ें- उन्हें बैन हो जाने दो', मोहित शर्मा ने बल्लेबाजों पर निकाली 'खुन्नस', IPL 2025 का नया नियम बना वजह

    नियम के मुताबिक नहीं था बल्ला

    आईपीएल में बीसीसीआई ने एक नया नियम बनाया है। इस निमय के तहत अंपायर बल्लेबाज का बल्ला चैक करते हैं। इसके लिए वह एक खांचा लेकर आते हैं। अगर बैट इसमें फिट हो गया तो बल्लेबाज को उस बैट को उपयोग करने की मंजूरी देते हैं नहीं तो फिर बल्ला बदलने को कहते हैं। इसी नियम के तहत कोलकाता की बल्लेबाजी से पहले नरेन का बल्ला चैक हुआ जो नियम के मुताबिक नहीं था और इसी कारण उनको बदलने को कहा।

    कमेंट्री के दौरान बताया गया कि अंपायर ने नरेन से बल्ले को बदलने को कहा है। इसी के चलते उन्होंने अपना बैट बदला। 

    गेंद से दिखाया कमाल

    नरेन ने बैटिंग पर जाने से पहले अपनी मिस्ट्री स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए और दो विकेट लिए। पंजाब की टीम अपने घर में कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाई है। 15.3 ओवरों में टीम 111 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए सबसे ज्यादा 30 रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। प्रियांश आर्या ने 22 रन बनाए

    कोलकाता के लिए हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए। वरुण के हिस्से भी दो विकेट आए। वैभव अरोड़ा और एनिरक नॉर्खिया के हिस्से एक-एक विकेट आया।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: मैच के दौरान अंपायर्स क्‍यों चेक कर रहे बल्‍लेबाजों का बैट? जानें आखिर क्‍या है पूरा मामला