IPL 2025 RR vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने जीत के साथ रोचक की प्लेऑफ की लड़ाई, राजस्थान को घर में मिली हार
IPL 2025 RR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स ने 10 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ की लड़ाई को और रोचक बना दिया है। वह 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है।

IPL 2025 RR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को घर में हराया। जयपुर में खेल गए मुकाबल में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया। पंजाब 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी। जायसवाल और ध्रुव जुरेल अर्धशतकीय पारी खेली।
पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए। नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने अर्धशतकीयपारी खेली। रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 220 रन चाहिए।
IPL 2025 RR vs PBKS Live Score: पंजाब ने दर्ज की जीत
पंजाब किंग्स ने 10 रन से राजस्थान रॉयल्स को हराया। पंजाब के 17 प्वाइंट्स हो गए हैं। वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स 209 रन ही बना सकी।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान का गिरा पांचवां विकेट
राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिर गया है। हेटमायर 11 रन बनाकर आउट हुए। उमरजई ने रोमांचक मोड़ पर राजस्थान को बड़ा झटका दिया। शुभम दुबे क्रीज पर आएं हैं। 16 बॉल पर 39 रन चाहिए।
RR vs PBKS Live Score: हरप्रीत बरार ने तीसरी सफलता हासिल की
हरप्रीत बरार ने रियान पराग को क्लीन बोल्ड कर राजस्थान को चौथा झटका दिया। बरार को तीसरी सफलता मिली। 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 146 रन है। जुरेल और हेटमायर क्रीज पर हैं।
RR vs PBKS Live Score: मैच में बनी हुई राजस्थान
रियान पराग और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं। 42 गेंद पर 77 रन चाहिए। 13 ओवर में 143 रन बना लिए हैं। पराग 13 और जुरेल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। 11 रन प्रति ओवर चाहिए।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को लगा तीसरा झटका
कप्तान संजू सैमसन 20 रन बनाकर आउट हुए। उमरजई ने मार्को यानसन के हाथों कैच आउट करवाया। ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करने आए हैं।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को लगा दूसरा झटका
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिर गया है। बरार ने जायसवाल को कैच आउट करवाया। 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 110 रन हो गया है। कप्तान और उपकप्तान क्रीज पर हैं।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान का स्कोर 100 के पार
राजस्थान रॉयल्स ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम ने 109 रन बना लिए हैं।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका
वैभव सूर्यवंशी 15 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स को पहली सफलता मिली। हरप्रीत बरार ने टीम को पहली सफलता दिलाई। संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं। पांच ओवर के बाद 76 स्कोर है।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान का स्कोर 50 के पार
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पहले तीन ओवर में 51 रन बना लिए हैं। जायसवाल 12 गेंद पर 34 रन और वैभव 6 गेंद पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RR vs PBKS Live Score: यशस्वी जायसवाल का हल्ला बोल
यशस्वी जायसवाल ने पारी के पहले ओवर में 22 रन बनाए। अर्शदीप सिंह के ओवर में चार चौके और एक सिक्स लगा। शायद आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि पहले ओवर में 22 रन बने हैं।
RR vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी खत्म
पंजाब की पारी खत्म हो गई है। नेहाल के 70 और शशांक के नाबाद 59 रनों के दम पर पंजाब ने पांच विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। ये सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
PBKS Vs RR Live: पंजाब का स्कोर 200 रन के पार
19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 5 विकेट खोकर 202 रन रहा। उमरजई (21) और शशांक सिंह 43 रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
RR vs PBKS Live Score: नेहाल वढेरा लौटे पवेलियन
पंजाब को पांचवां झटका लग चुका है। नेहाल वढेरा पवेलियन लौट चुके हैं। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आकाश मढवाल ने उनका शिकार किया।
नेहाल वढेरा- 70 रन, 37 गेंद 5x4 5x6
RR vs PBKS Live Score: नेहाल वढेरा का अर्धशतक
नेहाल वढेरा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 13 ओवर समाप्त हो गया है, पंजाब ने चार विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। वढेरा 27 गेंद पर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। शशांक सिंह 10 रन बनाकर साथ दे रहे हैं।
RR vs PBKS Live Score: रियान पराग को मिली बड़ी सफलता
रियान पराग ने पंजाब किंग्स को बड़ा झटका दिया है। पराग ने कप्तान श्रेयस अय्यर को अपने जाल में फंसाया और यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवा दिया। वह 30 रन ही बना सके। पंजाब ने अपना 102 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है। शशांक सिंह क्रीज पर आए हैं।
IPL 2025 RR vs PBKS Live Score: राजस्थान के नाम रहा पहला पावरप्ले
राजस्थान रॉयल्स ने पहले पावरप्ले में पंजाब किंग्स पर शिकंजा कसा है। पंजाब किंग्स ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। और 6 ओवर के बाद 58 रन बना लिए हैं। नेहाल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।
IPL 2025 RR vs PBKS Live Score: तूषार को मिली दूसरी, पंजाब का गिरा तीसरा विकेट
क्वेना मफाका को पहली सफलता मिली। मिचेल ओन को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाया। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर तूषार देशपांडे ने सेट बल्लेबाज प्रभसिमरन को संजू के हाथों कैच आउट करवाया। पंजाब का तीसरा विकेट गिर गया है।
RR vs PBKS Live Score: पंजाब की खराब शुरुआत
पंजाब की टीम के लिए प्रियांश आर्य ने पहली गेंद पर चौके के साथ अपना खाता खोला। उनकी तरह प्रभसिमरन ने भी चौके के साथ शुरआत की, लेकिन दूसरे ओवर में प्रियांश तुषार देशपांडे को अपना विकेट दे बैठे। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर प्रियांश का कैच तुषार ड्रॉप कर बैठे, लेकिन अगली ही गेंद में उन्होंने अपनी गलती सुधारी और प्रियांश को अपना शिकार बनाया। शिमरोन हेटमायर ने उनका कैच लपका। इस दौरान वह 9 रन ही बना सके।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान और पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभमसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, शशांंक सिंह, नेहाल वढ़ेरा, मिचेल ओवन, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मार्को यानसन, ज़ेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब : हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार वैशख, मुशीर खान
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजहलहक फारूकी
इम्पैक्ट सब: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़
RR vs PBKS Live Score: श्रेयस अय्यर ने क्या कहा?
पंजाब के कप्तान श्रेयस ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और उन्हें पता है कि यहां विकेट कैसा खेलती है। घेयस ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में आज मिचेव ओवन, यानसन और अजमतुल्लाह ओमरजाई विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं।
RR Vs PBKS Live Score: संजू सैमसन ने टॉस के दौरान क्या कहा?
संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए सैमसन ही बल्लेबाज़ी के लिए नीचे आएंगे। सैमसन ने कहा कि वह नितीश राणा की जगह आए हैं और जोफ़्रा आर्चर की जगह पर क्वेना मफ़ाक़ा आए हैं।
RR Vs PBKS Live Score: पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन फिट होकर टीम में वापस लौटे।
RR Vs PBKS Live Score: 3 बजे होगा टॉस
राजस्थान बनाम पंजाब का मैच का टॉस 3 बजे होगा। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है।
RR vs PBKS Live Score: पंजाब से राजस्थान की टक्कर
आईपीएल 2025 में अब तक पंजाब किंग्स ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं। पंजाब को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने बाकी बचे 3 मैच में से 2 मैच जीतने होंगे। वहीं, राजस्थान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उन्होंने इस सीजन अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।
RR Vs PBKS Live Score: राजस्थान से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी पंजाब की टीम
आईपीएल 2025 में राजस्थान और पंजाब के बीच ये दूसरी बार भिड़ंत होगी। पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया था।
RR vs PBKS Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
- राजस्थान- 17
- पंजाब-12
IPL 2025 RR vs PBKS Live: बेहतर स्थिति में पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम रविवार को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध एक और शानदार प्रदर्शन के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। रॉयल्स की टीम मौजूदा सत्र में अच्छे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद औसत प्रदर्शन भी नहीं कर पाई है।