Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs GT: 3 साल बाद ओपनिंग पर लौटे ऋषभ पंत, फिर भी नहीं बदले हालात, लखनऊ को संकट में ढकेला!

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:22 PM (IST)

    लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का मौजूदा सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। वह बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ शनिवार को खेले जा रहे मैच में पंत ने एक बड़ा फैसला किया है और अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया है। वह गुजरात के खिलाफ ओपनिंग करने आए हैं। पंत तीन साल बाद ओपनिंग पर लौटे हैं।

    Hero Image
    ऋषभ पंत ओपनिंग पर लौटने के बाद भी हुए फेल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना अपने घर में गुजरात टाइटंस से है। इस मैच में लखनऊ ने कुछ बड़े फैसले किए हैं। टीम के तूफानी ओपनर मिचेल मार्श इस मैच में नहीं हैं क्योंकि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और वह उसकी देखभाल कर रहे हैं। मिचेल की गैरमौजूदगी में लखनऊ ने हिम्मत सिंह को मौका दिया है, लेकिन ओपनिंग पर उनकी जगह कप्तान ऋषभ पंत खुद आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिचेल मार्श शानदार फॉर्म में हैं और उनका बल्ला इस सीजन जमकर चल रहा है। वह अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों के लिए कहर का दूसरा नाम बन चुके हैं। वह आज के मैच में नहीं हैं तो टीम को ऐसा ही बल्लेबाज चाहिए था जो उनके जैसे ही बल्लेबाजी कर सके और पंत ने इसकी जिम्मेदारी उठाई है। पंत साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम के साथ पारी की शुरुआत करने आए हैं।

    यह भी पढ़ें- Mitchell Marsh को आखिर क्या हुआ? LSG Vs GT मैच में नहीं खेलने की कप्तान पंत ने बताई वजह

    2002 के बाद पहली बार ओपनिंग

    पंत ने अपने करियर की शुरुआत में कई बार ओपनिंग की है। वह अंडर-19 से लेकर दिल्ली डेयरडेविल्स तक के लिए और भारत के लिए ये काम कर चुके हैं। लेकिन अधिकतर वह मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं। आखिरी बार पंत ने ओपनिंग भारत के लिए टी20 मैच में की थी। उन्होंने साल 2022 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिं की थी और उसके बाद आज ओपनिंग कर रहे हैं। यानी तीन साल बाद पंत ओपनिंग पर लौटे हैं।

    हालांकि, पंत ओपनिंग में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए। 

    क्या कहते हैं आंकड़े

    ओपनिंग में अगर पंत के टी20 में आंकड़े देखे जाएं तो ये शानदार हैं, खासकर उनका स्ट्राइक रेट। पंत ने टी20 में 21 पारियों में ओपनिंग की है जिसमें 32.2 की ओसत और 162.21 की स्ट्राइक रेट से 644 रन बनाए हैं। इसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। पंत तूफानी बैटिंग करते हैं और इसलिए लखनऊ के लिए आज ओपनिंग करने आए हैं जिससे मार्श की कमी पूर हो सके।

    पंत वैसे भी इस सीजन फॉर्म में नहीं हैं। गुजरात के खिलाफ मैच से पहले पंत ने पांच मैचों में कुल 19 रन बनाए हैं। पंत को रनों की जरूरत है और बैटिंग ऑर्डर में चेंज आने से उम्मीद थी कि वह फॉर्म में लौटेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच हो गई लड़ाई, CSK के बुरे हाल की असली वजह आई सामने? जानें सच्चाई