RCB vs KKR मैच में अगर हुई बारिश तो भी चिंता की नहीं कोई बात, चिन्नास्वामी के ड्रेनेज सिस्टम की सुविधाएं है बेहद शानदार
आईपीएल 2025 आज से फिर शुरू हो रहा है। बेंगलुरु में आरसीबी बनाम केकेआर का मैच आज रात 730 बजे से खेला जाएगा। बेंगलुरु के मौसम को लेकर फैंस चिंतित हैं लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है। बारिश होने पर भी मैदान को जल्दी सुखाया जा सकता है। इस स्टेडियम में सब-एयर ड्रेनेज सिस्टम लगा है जो 10 हजार लीटर पानी हर मिनट निकाल सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। M Chinnaswamy Stadium Drainage System: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के कारण आईपीएल 2025 को स्थगित किया गया था। अब इस लीग की आज से वापसी हो रही है। शनिवार यानी 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से है। यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच से पहले बेंगलुरु का मौसम फैंस को डरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश आरसीबी बनाम केकेआर के मैच में खलल डाल सकती है, जिससे फैंस काफी टेंशन में हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं हैं, अगर मैच में बारिश ने खलल डाला भी तो भी चिन्नास्वामी के ड्रेनेज सिस्टम इतना बेमिसाल है कि ये मैच चाहे कम ओवर का हो, लेकिन मैच होने की उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं चिन्नास्वामी के ड्रेनेज सिस्टम की सुविधाएं।
कैसा है M Chinnaswamy Stadium का ड्रेनेज सिस्टम
- बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को भारत में सबसे अच्छे ड्रेनेज सिस्टम में माना जाता है।
- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में बारिश बंद होने के चंद घंटों में ही मैच शुरू हो जाता है, क्योंकि यहां मैदान को सुखाना आसान होता है।
- इस स्टेडियम में सब-एयर ड्रेनेज सिस्टम लगे है, जो बारिश के बाद मैदान से पानी अब्जॉर्ब कर लेता है और नीचे लगे ड्रेनेज पाइप की मदद से स्टेडियम से उसे बाहर कर देते है।
- यह सिस्टम 200 हॉर्सपावर की मशीन से चलता है, जिसमें सक्शन मोड और प्रेशर मोड हाता है।
- यह सिस्टम 10 हजार लीटर पानी हर मिनट निकाल सकता है।
- बारिश रुकने के 15 मिनट बाद मैदान को खेलने के लिए तैयार किया जा सकता है।
- बारिश होने पर यहां पिच और बॉलिंग एरिया समेत पूरे ग्राउंड को कवर्स से ढका जाता है।
यह भी पढ़ें: RCB vs KKR: IPL 2025 की वापसी होगी फीकी! मौसम बिगाड़ेगा कोलकाता का खेल, बेंगलुरु का काम होगा आसान
M Chinnaswamy Stadium की खासियत
- बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगभग 40 हजार दर्शकों के बैठने की उम्मीदें है।
- इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी है, जिसका फायदा बल्लेबाज उठाते हुए नजर आते हैं।
- इस मैदान की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को खास मदद मिलती है।
RCB Vs KKR Weather: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?
केकेआर की टीम ने अब तक 12 मैच में से पांच मैचों में जीत हासिल की है। केकेआर की टीम अभी प्लेऑफ के लिए ऑफिशिल तरीके से बाहर नहीं हुई हैं। प्लेऑफ की रेस में रहने के लिए केकेआर को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे।
अगर आरसीबी के खिलाफ आज मैच बारिश से धुल जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। इस स्थिति में केकेआर सीजन से एलिमिनेट हो सकती है। दूसरी तरफ, आरसीबी की टीम एक अंक मिलते ही अंक तालिका में टॉप पर पहुंच सकती है। फिलहाल वह 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।