IPL 2025 RCB Vs PBKS Highlights: बारिश के बाद पंजाब ने आरसीबी को रुलाया, घर में मिली एक और हार
RCB Vs PBKS पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 111 रनों का टारगेट बचा लिया था। अब इस टीम ने आरसीबी को उसके घर में पटखानी दे अपनी ताकत दिखाई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नेहाल वढेरा की साहसी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने बारिश से बाधित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पांच विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हुआ। काफी समय के बाद बारिश थमी और 14 ओवर प्रति पारी का मैच किया गया। आरसीबी ने टिम डेविड के 26 गेंदों पर नाबाद 50 रनों के दम पर नौ विकेट खोकर 95 रन बनाए। पंजाब ने ये टारगेट 13.1 ओवरों में हासिल कर लिया। नेहाल ने 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और इतने ही छक्के मारे।
आरसीबी ने खराब शुरुआत की, लेकिन आखिरी ओवर में टम डेविड ने तीन छक्कों की मदद से 21 रन बटोर उसे नौ विकेट के नुकसान पर 95 रनों तक पहुंचाया। डेविड ने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। कोई और बल्लेबाज आरसीबी के लिए कमाल नहीं कर सका।
पंजाब ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया। मार्कस स्टोइनिस ने यश दयाल की गेंद पर छक्का मारते हुए ये मैच पंजाब को जिता जिया।
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर शशांक सिंह आउट हो गए हैं। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन की राह दिखाई।
10 ओवरों का खेल हो चुका है और पंजाब ने चार विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। यहां से पंजाब को अगले ओवरों में 33 रनों की जरूरत है।
आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर जोस इंग्लिस आउट हो गए हैं। उन्हें हेजल ुड ने अपना शिकार बनाया।
पंजाब को बड़ा झटका लग गया है। कप्तान अय्यर की पारी का अंत हेजलवुड ने कर दिया है। विकेटकीपर जितेश शर्मा ने उनका कैच लपका.
पंजाब की टीम जीत की तरफ बढ़ रही है। सात ओवरों के बाद टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 52 रन हो गए हैं।
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन चार ओवरों में पंजाब ने अपने दो विकेट खो दिए हैं और 34 रन बना लिए हैं।
पंजाब का दूसरा विकेट गिर गया है। हेजलवुड ने प्रियांश आर्या को पवेलियन भेज दिया। टिम डेवि़ड ने उनका कैच लपका।
तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह आउट हो गए हैं। भुवनेश्वर कुमार पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टिम डेविड द्वारा लपके गए।
पंजाब की पारी शुरू हो गई है। प्रभसिमरन सिंह के साथ प्रियांश आर्या पारी की शुरुआत करने आए हैं।
टिम डेविड ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जमाते हुए आरसीबी को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है। डेविड के 26 गेंदों पर नाबाद 50 रनों के दम पर आरसीबी ने नौ विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए हैं।
आरसीबी ने अपना नौवां विकेट खो दिया है। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बराड़ ने यश दयाल को आउट कर दिया। इसके बाद वे हैट्रिक पर थे, लेकिन पूरी नहीं कर पाए।
इस सीजन का पहला मैच खेल रहे हरप्रीत बराड़ को पहला विकेट मिल गया है। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर लॉन्ग ऑफ पर बार्टलेट के हाथों लपके गए।
आरसीबी ने किसी तरह 50 का स्कोर पार कर लिया है। उसकी पूरी उम्मीदें टिम डेविड से हैं जो तूफानी बल्लेबाजी से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 59 रन।
आरसीबी का सातवां विकेट गिर गया है। नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर यानसेन ने भांडगे को आउट कर दिया है। आरसीबी ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
आरसीबी ने अपने इम्पैक्ट प्लेयर का ऐलान पहली पारी में ही कर दिया है। मनोज भांडगे लियम लिविंगस्टन की जगह आए हैं। वह अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे हैं।
रजत पाटीदार भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें आठवें ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने अपना शिकार बनाया और इसी के साथ आरसीबी ने अपना छठा विकेट खो दिया है।
आरसीबी का पांचवां विकेट भी गिर गया है। छठे ओवर की पहली गेंद पर यानसेन ने अपनी ही गेंद पर क्रुणाल पांड्या का कैच लपका।
छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर आरसीबी को एक झटका लग गया है। जितेश शर्मा पवेलियन लौट गए हैं। युजवेंद्र चहल की गेंद पर नेहाल वढेरा ने उनका कैच लपका।
आरसीबी ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है। बार्टलेट ने उन्हें चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया। लिविंगस्टन बड़ा शॉट मारने गए और गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया। प्रियांश आर्या ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।
विराट कोहली आउट हो गए हैं। उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद को अच्छे से बल्ले पर ले नहीं पाए। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और हवा में गई। मिड ऑन से भागते हुए मार्को यानसेन ने उनका शानदार कैच लपका।
पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर आरसीबी को झटका लग गया है। फिल सॉल्ट आउट हो गए हैं। अर्शदीप सिंह की गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई औऱ विकेटकीपर जोस इंग्लिस ने उनका शानदार कैच लपका।
आरसीबी की पारी शुरू हो गई है। फिल सॉल्ट के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करने आए हैं। अर्शदीप सिंह पंजाब की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं।
इस मैच में पावरप्ले चार ओवर का होगा। तीन गेंदबाज अधिकतम चार ओवर और एक गेंदबाज अधिकतम दो ओवर की गेंदबाज़ी कर सकता है। एक पारी की समय सीमा 60 मिनट की होगी और दोनों ही पारियों में स्ट्रैटेजिक टाइम आउट नहीं होगा।
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ये मैच 14 ओवर प्रति पारी होगा। पंजाब ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मैक्सवेल को बाहर करते हुए मार्कस स्टोइनिस को चुना है।
14 ओवर प्रति पारी मैच होगा। यानी सिर्फ प्रति पारी छह ओवरों की ही कटौती की गई है।
मैच अधिकारियों ने बताया है कि टॉस 9:30 बजे होगा और मैच 9:45 बजे शुरू होगा।
खिलाड़ियों ने मैदान पर आकर अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बीच मैदान सुखाया जा रहा है और सभी को टॉस का इंतजार है।
फैंस के लिए राहत की खबर है। बेंगलुरू में बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं। मैच होने की संभावना फिर से जिंदा हो गई है। सुपर सोबर्स से मैदान सुखाया जा रहा है।
बारिश अभी भी जारी है। स्टार स्पोट्स के मुताबिक 8:30 बजे ताज अपडेट आना था जो आया नहीं। अब जब भी मैच शुरू होगा वो पूरे 20 ओवरों का नहीं होगा। ओवर घटने का समय शुरू हो गया है।
बेंगलुरू में बारिश रुक नहीं रही है। ऐसे में सभी के मन में सवाल होगा कि मैच शुरू होने का कटऑफ टाइम किया है। 10: 41 बजे टॉस का कटऑफ टाइम है वहीं 10: 56 मैच का कटऑफ टाइम है।
बेंगलुरू में बारिश तेज हो गई है और इसी के साथ फैंस की चिंता भी बढ़ गई है। सभी के मन में सवाल है कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटे जाएंगे।
बेंगलुरू में बारिश तेज हो गई है और इसी के साथ मैच रद्द होने का खतरा भी मंडराने लगा है। देखना होगा कि अंपायर और मैच अधिकारी क्या फैसला लेंगे।
बारिश अभी भी जारी है और इसी के कारण खिलाड़ियों के चेहरों पर निराशा है। वहीं फैंस भी काफी निराश हैं क्योंकि मैदान पर कवर्स अभी भी मौजूद हैं।
कुछ देर थमने के बाद एक बार फिर बारिश आ गई है. हालांकि, ये बारिश हल्की है, लेकिन इससे मैच शुरू होने में और ज्यादा देरी होगी।
बेंगलुरू से फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। बारिश थम गई है और कवर्स हटाने शुरू कर दिए गए हैं। हालांकि, अभी भी मैच के शुरू होने को लेकर कई अपडेट नहीं आया है।
इस समय बेंगलुरू में बारिश हो रही है और इसी कारण समय पर टॉस नहीं हो पाएगा। टॉस में देरी हो रही है।
बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रनों की बारिश के लिए जाना जाता है। य़हां की पिच पर रन बनाना आसान है। ऐसे में आज के मैच में भी रनों का बारिश की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास तूफानी बल्लेबाज हैं।
इस मैच में विराट कोहली और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर पर नजरें होंगी जो अपनी-अपनी टीमों के मुख्य बल्लेबाज हैं।
आईपीएल में आज दो इन फॉर्म टीमों का मैच है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना पंजाब किंग्स से है। पंजाब ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी और 111 रनों का स्कोर बचा लिया था। ऐसें में उसका आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा।
