RCB vs KKR: रिजल्ट के लिए 5-5 ओवर का मैच होना जरूरी, बारिश होने पर IPL 2025 के क्या हैं नियम?
आईपीएल 2025 की आज से वापसी हो रही है। लीग के 18वें सीजन के 58वें मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। आज भी मैच के दौरान बारिश के पूरे आसार हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की आज से वापसी हो रही है। लीग के 18वें सीजन के 58वें मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। आज भी मैच के कारण टॉस में देरी हो रही है। ऐसे आइए जानते हैं कि आईपीएल मैच के दौरान बारिश आने पर कौन से नियम लागू होते हैं।
रिजल्ट के लिए कितने ओवर का मैच होना जरूरी?
आईपीएल में अगर मुकबला बारिश के कारण प्रभावित होता है या देरी से शुरू होता है तो कम से कम 5-5 ओवर का मैच होना जरूरी है। अगर किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी कर ली है और दूसरी टीम की बैटिंग के दौरान बारिश होने लगती है, तो मैच का रिजल्ट निकालने के लिए दूसरी टीम को कम से कम 5 ओवर खेलने होंगे। अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 से ज्यादा ओवर खेल लिए हैं और फिर बारिश आती है तो कोशिश की जाएगी कि दूसरी टीम को भी 5 ओवर खेलने का मौका मिल जाए।
DLS मैथड से चेज करने वाली टीम का टारगेट तय किया जाएगा। ग्रुप स्टेज के दौरान तय समय के बाद 1 घंटे का समय होता, ताकि मैच को कराया जा सके। प्लेऑफ में बारिश से प्रभावित मैच के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय मिलता है। अगर चेज करने वाली टीम अतिरिक्त मिले 60 मिनट में भी नहीं खेल पाती है तो मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया जाता है। इस कंडीशन में दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ता है।
🚨 Update 🚨
The toss has been delayed due to rain. Stay tuned for further updates.#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/AQzBqFNV6M
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2025
आईपीएल टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है। मुकाबले को 3 घंटे 20 मिनट में पूरा किया जाता है। इस दौरान इनिंग ब्रेक के साथ ही 4 स्ट्रैटेजिक टाइम आउट होते हैं। अगर मौसम या किसी अन्य कारणों से मैच रुकता है तो मैच पूरा करने के लिए 60 मिनट अतिरिक्त समय मिलता है। अगर मैच ज्यादा समय के लिए नहीं रुकता है तो खेल की अवधि को ध्यान में रखते हुए ओवर में कटौती की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।