Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Playoff Scenario: 7 टीमों के बीच आज से होगा घमासान, दो के पास टॉप-2 में रहने का मौका

    Updated: Sat, 17 May 2025 02:12 PM (IST)

    आईपीएल 2025 आज से एक बार फिर शुरुआत हो रही है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि प्‍लेऑफ में कौन-कौन सी टीमें जगह बना सकती हैं। इस सीजन में अब तक खेले गए 57 मुकाबलों के बाद 3 टीम एलिमिनेट हो चुकी हैं। 7 टीमों के बीच अभी भी प्‍लेऑफ की जंग होगी। लीग स्‍टेज के अभी 13 मैच ही बचे हैं।

    Hero Image
    7 टीमें अभी भी प्‍लेऑफ में जगह बना सकती हैं।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की 9 दिन बाद वापसी के साथ ही यह सवाल उठने लगा है कि प्‍लेऑफ में कौन सी टीमें जगह बना सकती हैं। 18वें सीजन में अब तक खेले गए 57 मुकाबलों के बाद 3 टीम एलिमिनेट हो चुकी हैं। इनमें चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, राजस्‍थान रॉयल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं। साथ ही 7 टीमों के बीच अभी भी प्‍लेऑफ की जंग होगी। लीग स्‍टेज के अभी 13 मैच ही बचे हैं। ऐसे में जल्‍द ही प्‍लेऑफ की तस्‍वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। आइए जानते हैं कि कौन सी टीम ने अब तक कितने मैच खेले हैं और उनके प्‍लेऑफ में पहुंचने की कितनी संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात टाइटंस

    गुजरात टाइटंस ने 11 में से 8 मैच जीते हैं और 16 अंकों के साथ टीम प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। गुजरात बचे हुए 3 में से एक भी मैच जीतती है तो प्‍लेऑफ का टिकट कटा लेगी। हालांकि, गुजरात की नजर टॉप-2 में फिनिश करने की होगी। ऐसे में शुभमन गिल 3 में से कम से कम 2 मैच जीतना चाहेंगे। गुजरात अगर तीनों मैच जीतती है तो उसके 22 अंक होंगे। आरसीबी ही दूसरी ऐसी टीम है जिसके 22 अंक हो सकते हैं।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    आरसीबी ने भी 11 में से 8 मैच जीते हैं और उनके 16 अंक हैं। हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के कारण गुजरात टॉप पर है। आरसीबी के पास भी टॉप-2 में बने रहने का अच्‍छा मौका है। इस साल कप की बाट जोह रही आरसीबी एक जीत के साथ ही प्लेऑफ में अपना स्‍थान पक्‍का कर सकती है।

    पंजाब किंग्स

    पंजाब ने अब तक खेले 11 में से 7 मैच जीते हैं और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में टीम के 15 प्‍वाइंट हैं। गुजरात और आरसीबी की तरह ही एक और जीत पंजाब को प्‍लेऑफ में भेज सकती है। हालांकि, टॉप पर जाने के लिए उन्‍हें अगले सभी मैच में विजय प्राप्‍त करनी होगी।

    मुंबई इंडियंस

    मुंबई इंडियंस 12 में से 7 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। अगर यह फ्रेंचाइजी अपने दोनों मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। हालांकि, मुंबई को टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अन्‍य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। इस सीजन मुंबई ने जोरदार वापसी की और लगातार 7 मैच जीते थे।

    दिल्ली कैपिटल्स

    दिल्‍ली ने 11 में से 6 मैच ही जीते हैं और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। 13 अंकों के साथ टीम प्‍वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है। अगर दिल्‍ली को प्‍लेऑफ में जगह बनाने के सपने को बरकरार रखना है तो उन्‍हें अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। एक हार टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

    कोलकाता नाइट राइडर्स

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। ऐसे में पिछले सीजन की विजेता टीम के 11 अंक हैं। टीम अभी ऑफिशियली एलिमिनेट नहीं हुई है। हालांकि, अगर केकेआर को प्‍लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए चमत्कार की जरूरत है। कोलकता अगर अपने बचे हुए दोनों मैच भी जीत जाती है तो उनके अधिकतम 15 अंक होंगे।

    लखनऊ सुपर जायंट्स

    लखनऊ सुपर जायंट्स 11 में से 5 मैच अपने नाम कर चुकी है और इस फ्रेंचाइजी के 10 अंक हैं। प्‍लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए लखनऊ को अपने बचे हुए तीन मैच जीतने होंगे। हालांकि, इतने से काम नहीं चलने वाला। लखनऊ को अन्‍य टीमों के रिजल्‍ट पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।

    ये भी पढ़ें: RR vs PBKS Pitch Report: सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी बल्‍लेबाजों की चांदी! मुकाबले से पहले जानें पिच का मिजाज

    comedy show banner
    comedy show banner