IPL Playoffs Scenario: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, किन टीमों का पलड़ा भारी और किसका बोरिया बिस्तर पैक होना तय?
IPL 2025 Playoffs Scenario कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को खेले गए मैच में 14 रन से मात दी और इस जीत क साथ उन्होंने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। दिल्ली की टीम ने अपने आखिरी पांच मैचों में से तीन मैच में हार का सामना किया है जिसके बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Playoffs Scenario: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को खेले गए मैच में 14 रन से मात दी और इस जीत क साथ उन्होंने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। दिल्ली की टीम ने अपने आखिरी पांच मैचों में से तीन मैच में हार का सामना किया है, जिसके बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई है।
दिल्ली की टीम को एक बार फिर अपने होम ग्राउंड में हार झेलनी पड़ी। इस मैच के बाद आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो गई है। ऐसे में जानते हैं कौन-सी टीमें प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुकी है और किन टीम का रास्ता लगभग बंद हो गया है।
IPL की 10 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता
1. RCB
14 प्वाइंट के साथ आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद ही करीब है। आरसीबी की टीम ने 10 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम को अब 4 मैच खेलने है, जिसमें से दो उनके होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में खेले जाने है। आरसीबी की टीम को अपने बाकी बचे हुए 4 मैच में से दो मैच में जीत हासिल करना जरूरी है ताकि वह टॉप 4 में जगह पक्की कर सके।
2. MI
10 मैचों में 6 जीत के साथ मुंबई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की है। अब टीम के 4 मैच बाकी है, जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत हासिल करनी होगी, ताकि प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाए।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर Rohit Sharma का जाना पक्का! BCCI ने 35 खिलाड़ियों का नाम किया शॉर्टलिस्ट; इन दो का कटा पत्ता
3. GT
9 मैच गुजरात की टीम ने अब तक खेल लिए है, जिसमें से उसे 6 मैचों में जीत मिली है। गुजरात की टीम अभी तक शानदार फॉर्म में चल रही है।उन्हें अब पांच मैच खेलने है, जिसमें से उन्हें कम से कम दो मैच में जीत दर्ज करनी होगी, अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है। अगर गुजरात की टीम बाकी बचे हुए मैच में से तीन मैच जीत लेती है तो उसका टॉप-4 टीम में पहुंचना बिल्कुल तय है।
4. DC
अपने आखिरी 6 मैचों में 4 मैचों में मिली हार के साथ दिल्ली की टीम की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं। शानदार शुरुआत के बाद अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम अभी अंक तालिका में चौथे पायदान पर है और उन्हें अपने लीग स्टेज में बचे हुए 4 मैचों में से दो मैच में जीत हासिल करना जरूरी है, ताकि वह टॉप-4 की रेस में जगह पक्की कर सकें।
5. PBKS
9 मैच खेलने के बाद पंजाब किंग्स की टीम को पांच मैचों में अब तक जीत मिली है। मौजूदा समय में पंजाब की टीम 11 अंक के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। उनके अभी लीग स्टेज में 5 मैच बाकी है, जिसमें से उन्हें कम से कम तीन मैच में जीत हासिल करना जरूरी है, ताकि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लें।
6. LSG
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम का आईपीएल 2025 में अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम ने अब तक 10 मैच में से 5 मैचों में जीत और 5 में हार का सामना किया है। दिल्ली की टीम के पास 12 अंक है। दिल्ली की टीम के टॉप-4 में पहुंचने के चांस अभी खत्म नहीं हुआ है। अगर अपने बचे हुए 4 मैच में से 3 मैचों में लखनऊ जीत हासिल कर लेगी तो वह प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी।
7. KKR
केकेआर की टीम ने दिल्ली को 14 रन से हराकर अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। केकेआर की टीम के अभी लीग स्टेज में 4 मैच बाकी है, जिसमें से तीन मैच में उसे जीत दर्ज करना होगा, ताकि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकें। केकेआर की टीम मौजूदा समय में अंक तालिका पर सातवें पायदान पर है।
8. RR
6 अंक के साथ राजस्थान की टीम अभी अंक तालिका पर 8वें पायदान पर है। रजस्थान की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है। प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के लिए उसे दूसरी टीम के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
9. SRH
पैट कमिंस की कप्टानी वाली टीम का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। हैदराबाद की टीम ने 9 मैच में से केवल तीन मैच में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की टीम के अभी लीग स्टेज में 5 मैच बाकी है, जिसमें से अगर एक भी मैच अब हारती है तो उसका गेम ओवर हो जाएगा।
10. CSK
सीएसके की टीम ने अब तक 9 मैचों में से केवल दो मैच में जीत दर्ज की है। धोनी की कप्तानी वाली सीएसके को अभी लीग स्टेज में 5 मैच और खेलने है। उनका प्लेऑफ में पहुंचने के चांस कम है। हालांकि, उनकी टीम को टॉप-4 में पहुंचने के लिए कोई चमत्कार की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।