IPL 2025 PBKS Vs KKR Highlights: पंजाब के गेंदबाजों ने कोलकाता को दिया झटका, 12 रनों से जीता मैच, फैंस हैरान
PBKS Vs KKR: पंजाब किंग्स का सामना आज अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स से था। इस कम स्कोर वाले मैच में पंजाब ने कोलकाता को अपने ही घर में पटखनी दे दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स ने मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवरों में 111 रनों पर ही ढेर हो गई। लग रहा था कि कोलकाता आसानी से ये मैच जीत लेगी, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने ये रन बनाने मुश्किल कर दिए। आंद्रे रसेल ने अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके और कोलकाता 15.1 ओवरों में 95 रनों पर ही ढेर होकर मैच हार गई।
ये आईपीएल इतिहास में बचाया गया तीसरा सबसे कम स्कोर है। पंजाब के गेंदबाजों ने हैरतअंगेज काम करते हुए ये जीत हासिल की।
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब ने जीता मैच
16वें ओवर की पहली गेंद पर मार्को यासेन ने रसेल को बोल्ड कर पंजाब को जीत दिला दी। इस रोमांचक मैच में पंजाब ने 111 रनों के छोटे से टारगेट को बचा लिया।
PBKS Vs KKR Live Score: कोलकाता का नौवां विकेट गिरा
कोलकाता का नौवां विकेट गिर गया है। अर्शदीप सिंह ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर वैभव अरोड़ा को आउट कर दिया। पंजाब अब जीत से एक कदम दूर है।
PBKS Vs KKR Live Score: कोलकाता को लगा आठवां झटका
कोलकाता का आठवां विकेट गिर गया है। यानसेन ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हर्षित राणा को बोल्ड कर दिया। कोलकाता पर अब हार का संकट गहरा गया है। कोलकाता का स्कोर 13 ओवर के बाद आठ विकेट खोकर 79 रन है।
PBKS Vs KKR Live Score: रमनदीप आउट
चहल ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर रमनदीप को आउट कर दिया है। इसी के साथ कोलकाता का सांतवां विकेट गिर चुका है। अब उस पर हार का संकट मंडरा रहा है।
PBKS Vs KKR Live Score: चहल ने रिंकू सिंह को भेजा पवेलियन
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने रिंकू सिंह को आउट कर दिया। चहल की फिरकी पर रिंकू फंस गए और स्टम्प हो गए।
PBKS Vs KKR Live Score: कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा
कोलकाता का पांचवां विकेट गिर गया है। वेंकटेश अय्यर को मैक्सवेल ने आउट कर दिया है। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर एलबीडब्ल्यू हो गए। अय्यर ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
PBKS Vs KKR Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म
10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। कोलकाता ने चार विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। कोलकाता जीत के रास्ते पर है।
PBKS Vs KKR Live Score: रहाणे लौटे आउट
कोलकाता का तीसरा विकेट भी गिर गया है। अजिंक्य रहाणे को युजवेंद्र चहल ने आउट कर दिया है। चहल की गेंद पर वह एलडीब्ल्यू आउट हुए।
PBKS Vs KKR Live Score: क्विंटन डीकॉक भी लौटे पवेलियन
क्विंटन डीकॉक आउट हो गए हैं। दूसरे ओवर को दूसरी गेंद पर जेवियर बार्टलेट ने उन्हें आउट किया और अपना पहला आईपीएल विकेट लिया।
PBKS Vs KKR Live Score: सुनील नरेन आउट
कोलकाता को पहला झटका लग गया है। सुनील नरेन आउट हो गए हैं। मार्को यानसेन ने आखिरी गेंद पर उनका बोल्ड किया।
PBKS Vs KKR Live Score: कोलकाता की पारी शुरू
कोलकाता की पारी शुरू हो गई है। सुनील नरेन के साथ क्विंटन डीकॉक क्रीज पर मौजूद हैं और मार्को यानसेन पहला ओवर फेंक रहे हैं।
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब 111 रन पर ढेर
पंजाब किंग्स अपने होम ग्राउंड पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और 15.3 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई। आखिरी विकेट जेवियर बार्टलेट के रूप में गिरा, जिन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और 11 रन बनाए। हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
PBKS Vs KKR Live Score: 9वां विकेट गिरा
पंजाब किंग्स का 9वां विकेट गिर गया है। वैभव अरोड़ा ने शशांक सिंह को LBW आउट किया। सिंह ने 17 गेंदों का सामना किया और 18 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का भी लगाया।
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 100 के पार
पंजाब किंग्स का स्कोर 100 के पार पहुंचा गया है। हालांकि, इसके लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ी। कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और पंजाब के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है। 14 ओवरों के बाद पंजाब ने आठ विकेट खोकर 104 रन बनाए हैं।
PBKS Vs KKR Live Score: मार्को यानसेन आउट
पंजाब का आठवां विकेट भी गिर गया है। सुनील ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर मार्को यानसेन को बोल्ड कर दिया और इसी के साथ पंजाब ने अपना आठवां विकेट भी खो दिया।
PBKS Vs KKR Live Score: शेड्गे भी आउट
पंजाब की हालत बुरी हो गई है। 11वें ओवर की पहली गेंद पर सुनील नरेन ने शेडगे को आउट कर दिया है। इसी के साथ पंजाब का सातवां विकेट गिर गया है।
PBKS Vs KKR Live Score: मैक्सवेल लौटे पवेलियन
ग्लेन मैक्सवेल पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें वरुण ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया और इसी के साथ पंजाब का छठा विकेट भी गिर गया और टीम मुश्किल में फंस चुकी है।
PBKS Vs KKR Live Score: प्रभसिमरन सिंह लौटे पवेलियन
प्रभसिमरन सिंह भी पवेलियन लौट गए हैं और उनका विकेट लिया राणा ने। ये राणा का तीसरा विकेट है। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर वह रमनदीप के हाथों लपके गए। छह ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 54 रन।
राणा- 30 रन, 15 गेंद 2x4 3x6
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स ने खोया तीसरा विकेट
पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लग गया है। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने जोश इंग्लिस को आउट कर दिया है। इंग्लिस वरुण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के कारण बोल्ड हो गए।
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब के कप्तान लौटे पवेलियन
चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर राणा ने कोलकाता को एक और सफलता दिला दी है। उन्होंने पंजाब के कप्तान अय्यर को पवेलियन भेज दिया। अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए।
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब को लगा पहला झटका
पंजाब को पहला झटका लग गया है। हर्षित राणा ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर प्रियांश को आउट कर दिया।
प्रियांश आर्या- 22 रन, 12 गेंद 3x4 1x6
PBKS Vs KKR Live Score: वैभव अरोड़ा का महंगा ओवर
वैभव अरोड़ा ने तीसरा ओवर फेंका जो काफी महंगा साबित हुआ। इस ओवर में कुल 20 रन आए। प्रभसिमरन सिंह ने इस ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। प्रियांश ने एक चौका मारा।
PBKS Vs KKR Live Score: प्रियांश ने नॉर्खिया पर किए प्रहार
बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एनरिक नॉर्खिया पर प्रहार किए। उन्होंने दूसरे ओवर में नॉर्खिया पर दो चौके मारे। दो ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन।
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब की पारी शुरू
पंजाब की पारी शुरू हो गई है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ओपनिंग कर रहे हैं। कोलकाता की तरफ से वैभव अरोड़ा गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं।
PBKS Vs KKR Live Score: इम्पैक्ट प्लेयर
- पंजाब किंग्स: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय।
- कोलकाता नाइट राइडर्स: विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे।
PBKS Vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। घरेलू मैदान पर पंजाब की कोशिश जीत दर्ज करने पर होगी। कोलकाता ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया है। मोईन अली की जगह तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने ली है।
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब के लिए आसान नहीं रहा
कोलकाता अपने पिछले मैच में जीत हासिल करते हुए आ रही है। ऐसे में पंजाब को इस टीम से सतर्क रहना होगा।
PBKS Vs KKR Live Score: पंजाब के घर में कोलकाता
पंजाब किंग्स का सामना आज अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स से है। इस मैच में सभी की नजरं श्रेयस अय्यर पर होंगी जो अपनी पुरानी टीम कोलकाता के खिलाफ खेलने उतरेंगे। अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता ने पिछले सीजन खिताब जीता था।